Yezdi Roadster On Road Price: नमस्कार दोस्तों, जैसा की आपको भी यह पता है की भारतीय बाजार की शानदार मोटरसाइकिल जो कि अपने लुक से भारतीय युवाओं को अपना दीवाना बना रही है ! यह Yezdi की तरफ से आने वाली एक Street Bike है, जो की 334 CC के इंजन Segment के साथ आती है. और इस bike को कंपनी ने Indian Market में 6 वेरिएंट और 12 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया है !
और अगर आप बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं. तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए हैं. और यह बाइक 28 KM तक का माइलेज निकाल कर के दे देती है. आगे इसकी और सारी जानकारी दी गई है !
Yezdi Roadster On road price
Yezdi Roadster On Road Price: वैसे तो यह Bike एकदम शानदार है और इस Yezdi Roadster On road price की बात करें तो यह बाइक Indian Market में 6 अलग अलग वेरिएंट के साथ उपलब्ध है इसके पहले Varient की कीमत दिल्ली में 2,39,652 लाख रुपया हैं !
View this post on Instagram
और इस Bike के दूसरे Varient की कीमत 2,42,368 लाख रुपया हैं, इस बाइक के 3rd Varient की कीमत 2,42,368 लाख रुपया हैं, और 4th Varient की कीमत की बात करें तो यह 2,42,575 लाख रुपया हैं. और इस बाइक के सबसे Costly Varient की Price 2,46,765 लाख रुपया हैं !
Feature | Description |
Engine Capacity | 334 cc |
Mileage | 28 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 194 kg |
Fuel Tank Capacity | 12.5 litres |
Seat Height | 790 mm |
Yezdi Roadster Engine specification
अगर Yezdi Roadster के Engine की बात करें तो इसमें 334cc का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक का इंजन दिया जाता है. और यह इंजन 29 PS के साथ 7300 rpm की Max Power जनरेट करके देता है. और इसकी मैक्स Torque 29.40 Nm के साथ 6500 rpm की मैक्स मैक्स Torque यह इंजन जनरेट करके देता है. और Yezdi Roadster में 12 लीटर की Fuel Tank कैपेसिटी दी जाती है!
और इस इंजन के साथ यह 28 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल कर के देती है. और जैसा की हर किसी को पता है अछि रोड तो अच्छा माइलेज इसलिए हाईवे पर यह 32 किलोमीटर तक का माइलेज दे देती है !
Yezdi Roadster Suspension and brake
इस बाइक (Yezdi Roadster) के Suspension और Break के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर Teliscopic फोर्क कएल सस्पेंशन दिया जाता हैं. और पीछे की और Twin Shock Absorber गैस Canister Suspnsion के साथ इसको जोड़ा गया हैं. और उसके साथ ही Single Channel ABS के साथ में दोनों पहियों पर Disc Break की सुविधा दी जाती है. वह भी ट्यूबलेस टायर के साथ.
Yezdi Roadster feature list
View this post on Instagram
Yezdi Roadster on road price: दोस्तों यदि हम Yezdi Roadster के Features की बात करें तो इसमें नए से नए से Technology के काफी सारे Features दिए जाते हैं जो और दूसरे Bikes में उपलब्ध नहीं है , जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेवीगेशन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, सिंगल टाइप शीट, और इस बाइक के अन्य फीचर में LED Headlight, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप , और लो बैट्री इंडिकेटर जैसे बहुत से फीचर Yezdi Roadster में दिए जाते हैं.
Feature | Description |
Instrument Console | Digital |
Bluetooth Connectivity | Yes |
Navigation | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Seat Type | Single |
Passenger Footrest | Yes |
Also read:
TVS Ronin की इस मोटरसाइकिल में है बेहद ज्यादा दम देख कर हो जाओगे दीवाने ,जाने कीमत