WPL Winner 2024: बैंगलोर ने जीता महिला प्रीमियर लीग का खिताब, फाइनल में दिल्ली को आठ विकेट से हराया

WPL Winner 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम हुए इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल की टीम को हरा कर अपना पहला ख़िताब जीत लिया है | रविवार शाम को हुए इस फाइनल मुकाबले से पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी जो शुरुआत में काफी सही साबित होता दिख रहा था !

जब कप्तान मेग लेंनिंग और शेफाली वर्मा ने तेजी से शुरुआत दिलाते हुए 7.1 ओवर ने 64 रन जोड़े लेकिन जब RCB की कप्तान स्मृति मंधना ने गेंद को सोफी मोलिंयूक्स को सौपा तो नजारा एक दम से बदल गया और उन्होंने पहली ही गेंद पर शेफाली वर्मा को चलता किया जिसके बात तो विकेटों की जैसे झड़ी सी लग गयी सोफी ने उसी ओवर में 2 और विकेट चटका लिए जिनमे जेजिमा रोड्रिग्स और ऐलिस कापसी को शून्य के स्कोर पर out किया और मैच की पूरी तस्वीर ही बदल कर रख दी !

इसके बाद दिल्ली इस झटके से उबर नहीं पायी और उसकी पूरी टीम RCB की घातक गेंदबाजी के आगे 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर सिमट गई | RCB ने जित के लिए मिले 114 रनों केआसन से लक्ष्य को 19.3 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया, RCB की तरफ से कप्तान स्मृति मंधना ने 31(39),सोफी डिवैन 32(27),एलिश पैरी 35*(37)और ऋचा घोष 17*(14) ने शानदार पारी खेली जिसकी की बदौलत RCB ने ये मैच काफी आसानी से अपने नाम कर लिया | 

फाइनल का संक्षिप्त स्कोर: WPL Winner 2024

जैसा की हम पहले ही बता चुके है की वीमेन प्रीमियर लीग के इस दुसरे संस्करण को RCB ने दिल्ली की टीम को 8 विकेट से हरा कर अपने नाम कर लिया है, दिल्ली के लिए ये लगातार दूसरा फाइनल रहा जिसमे उसे हार का सामना करना पड़ा और उसे अब भी अपनी पहली ट्राफी की तलाश रहेगी, अत: हम आपको इस फाइनल मैच के एक संक्षिप्त score को एक तालिका के माध्यम से बता रहे है-

        Team         RCB         Delhi 
      Bowling  सोफी : 4-0-20-3

श्रेयांका : 3.3-0-12-4

आशा सोभना : 3-0-14-2

शिखा पांडे : 4-0-11-1

मिन्नू मणि 2-0-12-1

      Batting 115-2 (19.3)

एलिस पैरी 35*(37)

सोफीdevine 32(27)

स्मृति मंधाना 31(39)

113-10 (18.3)

शेफाली वर्मा 44(27)

मेग लानिंग 23(23)

 

प्लेयर ऑफ द मैच: WPL Winner 2024

 एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह से RCB की तरफ मोड़ देने वाली खिलाड़ी सोफी मोलिंयूक्स को फाइनल मैच के इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है |

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच: WPL Winner 2024

 इस टूर्नामेंट के इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड भी RCB के ही खिलाड़ी को मिला और उनका नाम है श्रेयांका पाटिल इसके साथ ही RCB ने को फेयर प्ले अवार्ड भी मिला | 

पर्पल और ऑरेंज कैप: WPL Winner 2024

इस पुरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली श्रेयांका पाटिल को पर्पल कैप मिला इन्होने इस मैच में पुरे चार विकेट लिए जिससे उनके कुल विकेटों की संख्या 13 हो गई, वही इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी एलिस पैरी को ऑरेंज कैप से सम्मानित किया गया ये भी RCB की ही खिलाड़ी है, इन्होने फाइनल मैच में भी नाबाद रहते हुए शानदार 35 रन बनाई और RCB को जीत तक ले आई |

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट:

 WPL 2024 के MVP का अवार्ड हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को मिला जिन्होंने इस पुरे श्रृखला में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया | 

RCB की जीत पर विराट कोहली ने दि बधाई: WPL Winner 2024

आईपीएल में रॉयल चैलेजर्स बंगलुरु पूर्व कप्तान रहे और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी महिला टीम के जितने पर खिलाडियों से विडियो कॉल पर बात की और उन्हें, RCB को पहली बार ट्रॉफी दिलाने पर ढेर सारी शुभकामनायें और बधाई दी | जीत के बाद RCB की कप्तान स्मृति मंधना ने कहा की “ई साला कप नामदे” अब “ई साला कप नाम्दु” हो गया है |  

विजेता को मिली ये इनामी राशि: WPL Winner 2024

 WPL 2024 का फाइनल जेतने पर विजेता टीम यानि की रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर की टीम को एक चमचमाती ट्राफी के साथ पुरे 6 करोड़ रूपये की इनामी राशि भी मिली है और फाइनल में उप विजेता रही दिल्ली की टीम को कुल 3 करोड़ रूपये मिले वही पर्पल और ऑरेंज कैप जितने वाले खिलाड़ी को 5-5 लाख रूपये की पुरस्कार राशि मिली है |

Also Read:

रिकॉर्ड 42वीं बार मुंबई ने जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब, विदर्भ का फिर से टूटा सपना

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!