भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक बाइक बहुत चर्चा में आ रही है. जिसका नाम तोर क्रेटोस आर है. यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और चार बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इलेक्ट्रिक बाइक होने के साथ-साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर की बताई गई है.
भारतीय बाजार में यह शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक वेरिएंट और चार बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. जिसके कीमत 1,64,517 लाख रुपया हैं. और इसके साथ ही इसमें लाल, ब्लूब्लू, व्हाइट, और ब्लैक.
Tork Kratos R के फीचर की बात करें तो एक इलेक्ट्रिक बाइक होने के साथ-साथ इसमें बेहद से फीचर दिए गए हैं, जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एक एलसीडी डिस्पले,इसके अन्य फीचर में एलईडी हेड लाइट,एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, समय देखने के लिए क्लॉक जैसी बेहद से फीचर इसमें दिए जाने की उम्मीद है.
इस शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बैटरी की बात करें तो इसमें 7.5kW बैटरी दी जाती है. जो की 10.05bhp के साथ में 28Nm की टॉर्क पावर यह इंजन जनरेट करके देता है. और उसके साथी यह मोटरसाइकिल 6 से 7 घंटे में पूरा चार्ज होती है.
एक बार पूरा चार्ज होकर यह 180 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज निकाल करके देता है. और उसके साथी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का 140 किलो कुल वजन है.