भारतीय बाजार में स्कोडा की कार कुशक को नए एक्स्प्लोर एडिशन के साथ आने वाली शानदार कार हैं. इस कार के एक्सटेरियर डिज़ाइन में कॉस्मेटिक एलिमेंट के साथ इसको जोड़ा गया हैं. इसमें बेहद से नए फीचर दिया गए हैं. जैसे 360 कमरा, HUD और यह स्कोडा की तरफ से आने वाली कॉम्पैक्ट SUV हैं.
स्कोडा कुशक के अंदर की तरफ एक सेंट्रल कंसोल एरिया दिया है और इसके दरवाजो पर मैट हरे कलर की थीम लगाई गयी हैं. जो इस इंटीरियर को एक धांसू लुक देती हैं. और सीट की तरफ कंट्रास्ट रेड कलर की लाइन पाइपिंग लगाई गयी हैं.
इस स्कोडा कुशक के एक्स्प्लोर एडिशन के फीचर में 10.25 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल दिअल्स , वेन्टीलेटेड सीट ,और ऊपर की तरफ सनरूफ जैसे सुविधा इसमें मिलती हैं. और इसके नए एडिशन में 360 डिग्री कमरा और आगे की तरफ पार्किंग सेंसर , और साथ ही उठाने वाली डिस्प्ले ,और एयर पूरिफिएर जैसे सुविधा इसमें दी जाती हैं.
स्कोडा कुशक एक्स्प्लोर एडिशन के इंजन की बात करें तो इसमें बोनट के नीचे 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन इसमें दिया जाता है. और यह इंजन ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है. इंजन के साथ इसकी पावर 148Bhp की पावरऔर 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
उसके साथ ही. इस इंजन के साथ इस कार में ऑफ रोडिंग टायर दिए जाते हैं. जो की ऑफ रोडिंग में बहुत बेहतरीन साबित होते हैं. और यह है स्कोडा की तरफ से आने वाला तीसरा स्पेशल एडिशन है.
स्कोडा कुशक एक्स्प्लोर एडिशन कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार इसकी कीमत लगभग 15.89 से लेकर 25 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है.
Anant Ambani And Radhika Merchant Pre Wedding में दुनिया भर की हस्तियां शामिल होंगी; परोसे जाएंगे 2500 तरह के पकवान