Samsung Galaxy Ring Price in India, MWC में सैमसंग ने पेश किया कमाल का स्मार्टरिंग, यहाँ देखे सारे फीचर्स!
सब जानते होंगे सैमसंग एक साउथ कोरियन गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, कम्पनी हालही में अपना एक धमाकेदार रिंग लांच किया है, जो की एक स्मार्टरिंग है, इस एक रिंग के जरिये आप अपने हेल्थ और फिटनेस का पूरा ख्याल रख सकते है, यह सिर्फ Android यूजर्स के लिए है, इस कमाल के छोटे से रिंग में फीचर्स की भरमार है, इसे अपने एक ऊँगली में पहनकर अपने हेल्थ से सम्बंधित सभी जानकारी पर जायेंगे
Samsung Galaxy Ring खासकर Android यूजर्स के लिए बनाया गया है, यह रिंग गोल आकार में आएगा जो वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ है, इस रिंग को पहनने में एक अच्छा लुक निकल कर आता है, इसे कम्पनी तीन कलर आप्शन के उतार रही है, जिसमे सेरेमिक ब्लैक, प्लैटिनम सिल्वर और गोल्ड कलर शामिल है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हार्ट रेट मोनिटर, ब्लड आक्सीजन मोनिटर जैसे और भी कई सारे फिटनेस फीचर्स और सेंसर मिलते है
– Battery: कम्पनी का दावा है की यह रिंग एक बार चार्ज करने के बाद 9 दिनों का बैटरी लाइफ प्रदान करेगा. – Body: Samsung Galaxy Ring गोल आकर में आता है, जो वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ है. – Fitness Features & Sensor: इस स्मार्टरिंग में कई सारे फिटनेस फीचर्स दिए जाते है, जैसे- हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर, BP मोनिटर, पेडोमीटर, अल्टीमीटर और स्लीप मोनिटर जैसे और भी कई सारे दिए जाते है.
बात करें Samsung Galaxy Ring Price in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, लेकिन कम्पनी ने हालही में इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया है
जबकि यह स्मार्टरिंग अभी तक मार्केट में बिकने के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, कम्पनी का कहना है की इसे जल्द की मार्केट में बिकने के लिए उतारा जायेगा, मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत ₹24,599 से शुरू हो जाएगी.
Underwater metro in Kolkata: कोलकाता में पानी के निचे से भी मेट्रो ट्रेन भरेगी रफ्तार ज्यादा जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें