SAIL Recruitment 2024 , स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 314 पदों पर भर्ती !!

भारत सरकार के स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया इस कंपनी के अंतर्गत सरकार द्वारा Trainee इंजीनियरों की bharti आ गई है ,इसमें स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 316 पदों की भर्ती निकाली गई है जिसके अंतर्गत मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , मेट्रोलॉजी , इंस्ट्रूमेंटेशन , सिविल , केमिकल आदि विभागों के विद्यार्थियों को भर्ती करने वाला है|

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा भारती करने वाले इस भर्ती में पहले विद्यार्थियों को 2 साल के लिए ट्रेनिंग करना पड़ेगा और उसके बाद ही विद्यार्थियों को परमानेंट सरकारी जॉब मिलेगा , परंतु विद्यार्थियों के लिए यह एक सरकारी नौकरी पाने का अच्छा चांस है| इस आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क ओबीसी और जनरल के लिए ₹500 है और यह जीएसटी के लिए ₹200 दिया गया है

जो भी विद्यार्थी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भारती को आवेदन करना चाहता है वह इस लेख को ध्यान पूर्वक पड़े और उसके बाद ही इस आवेदन करें यह लेख आपके आवेदन करने के लिए और एप्लीकेशन डेट , लास्ट डेट आवेदन की फी वैकेंसी अन्य सारी चीजों की इनफॉरमेशन

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा टोटल 314 पदों की भर्ती निकली हुई है उसमें से मेट्रोलॉजी इस विभाग के लिए 57 इलेक्ट्रिकल के लिए 64 मैकेनिक के 70 इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 17 सिविल के लिए 22 केमिकल के लिए 18 सेरेमिक के लिए 6 इलेक्ट्रॉन इसके लिए 8 कंप्यूटर आईटी के लिए 20 और ड्राफ्टमैन आईएसपी इस पद के लिए दो जगह की पदों की रिक्ति ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताई गई है| और हर प्रवर्ग यानी एससी एसटी जनरल और ओबीसी के लिए यह जगह काम ज्यादा हो सकती है इसके लिए आप इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन पड़े |

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करता दसवीं पास और उसी के साथ ही इसमें डिप्लोमा पास किया होना चाहिए परंतु यह डिप्लोमा हर पद के लिए अलग-अलग हो सकता है वह जगह के अनुसार होगा इसलिए आवेदन करता इसे एक बार देखे और उसके बाद ही इस आवेदन करें

आवेदन करने के लिए मिनिमम एज 18 और ज्यादा से ज्यादा आगे 28 साल तक होना चाहिए परंतु एससी एसटी के लिए 5 साल की छूट है और ओबीसी के लिए 3 साल की छूट बताई गई है. इस भर्ती के लिए आवेदनशील का ₹500 रखा गया है और एससी एसटी के लिए यह शुल्क ₹200 रखा गया है इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से भर सकते हैं और यह आवेदन शुल्क वरना अनिवार्य है

इस भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस दो विभाग में होने वाली है इसमें से पहले विभाग में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होने वाली है इसमें 100 क्वेश्चन आने वाले हैं इसमें 50 क्वेश्चन अपने कोड डोमेन पर होने वाले हैं और 50 प्रश्न Aptitude पर होने वाले हैं यह टेस्ट हिंदी इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में होगी

इसके लिए गवर्नमेंट द्वारा फिजिकल स्टैंडर्ड बताया गया है जिसके लिए मेल की हाइट 155 सेंटीमीटर और फीमेल की 143 सेंटीमीटर होनी चाहिए और मेल का वेट कम से कम 45 और फीमेल का 35 होना चाहिए और छाती 75 सेंटीमीटर से 79 कम होनी चाहिए और वहीं महिलाओं के लिए यह छाती 70 सेमी से 73 सेंटीमीटर तक होने वाली है

Ek Ghante Me 300 Rupees Kaise Kamaye/ एक घंटे में 300 रुपए कैसे कमाए? ज्यादा जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें