RRB NTPC 2024 Application Form Date: आवेदन प्रक्रिया और अपडेट्स
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए कैरियर recruitment को जारी कर दिया है, ऑफिशल्स के अनुसार। जो भी कैंडिडेट RRB NTPC 2024 की परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से अपडेट रहना चाहिए।
RRB NTPC 2024 Application Form Date को अभी तक जारी नहीं किया गया है। हम यहां बताएंगे कि इस एनटीपीसी में कई पद हैं, जैसे कि जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंटेंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुडगार्ड आदि।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित होने वाली Non-Technical Popular Categories Exam का नाम “आरआरबी गैर-तकनीकी पॉपुलर कैटेगरीज़ एग्जाम” है। इसे आमतौर पर “आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम” या “आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024” या “आरआरबी भर्ती 2024” या “आरआरबी रेलवे भर्ती 2024” के रूप में जाना जाता है।
इस परीक्षा का लेवल राष्ट्रीय है और रिक्तियों की संख्या कैंडिडेट्स को घोषित की जाएगी। आवेदन का मोड ऑनलाइन है और परीक्षा का भी मोड ऑनलाइन है। परीक्षा के चरण हैं CBT 1, CBT 2, स्किल टेस्ट, और दस्तावेज़ वेरफिकेशन। “आरआरबी एनटीपीसी नोटिफिकेशन 2024” की तारीख और “RRB NTPC 2024 Application Form Date” को बाद में घोषित की जाएगी।
– सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें। – होम पेज पर जाने के बाद पोर्टल पर अपने आप को लॉगिन करें। – लॉगिन करने के लिए ईमेल आईडी और अपने फोन नंबर से क्रेडेंशियल्स को बनाएं और फिर लॉगिन करें। – रिक्वायरमेंट या फिर करंट वैकेंसी के ऑप्शन पर क्लिक करें। – आप एक नए पेज पर चल जाएंगे जहां पर आपको RRB NTPC 2024 Apply Now पर क्लिक करना है।
– क्लिक करने के बाद आप फिर से एक नए पेज पर चल जाएंगे जहां पर आपसे सारी डिटेल्स को वन बाय वन भरनी हैं। – एक बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा दी गई सभी डिटेल्स सही हों। – डिटेल्स को भरने के बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। – सबमिट करने के बाद ऑफिशियल्स के अनुसार मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को जमा करें, जैसे कि फोटोग्राफ्स, सिग्नेचर, और अन्य डॉक्यूमेंट्स। – एप्लीकेशन फीस को ऑफिशियल्स के अनुसार जमा करें। – और सबमिशन के बाद अपनी रसीद को डाउनलोड या प्रिंट करें। – और हां, और जानकारी के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से जुड़े रहें।
स्टॉक खरीदने के लिए Electric Vehicle की सबसे अच्छी कंपनियां ज्यादा जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें