भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड का बहुत ज्यादा एरा चल रहा है यह एक साढे 350 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बहुत धाकड़ मोटरसाइकिल है. जो भारतीय युवा द्वारा इसकी शानदार लुक की वजह से इसे बेहद पसंद किया जाता है.
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो कंपनी द्वारा इसके नहीं EMI प्लान जारी कर दी गए. अगर इस मोटरसाइकिल को आप खरीदने का विचार करें तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट और 15 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. यह बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 2,20,136 लाख रुपए है. और दूसरे वेरिएंट की कीमत 2,23,229 लाख रुपए है. और इसकी सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 2,54,631 लाख रुपए है.
इसको कम किस्तों के साथ भी खरीद सकते हैं जिसमें इस बाइक के शोरूम में जाकर 35000 रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 12 परसेंट ब्याज दर के साथ मैं ₹7000 प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं. और इस शानदार बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं.
350 के सुविधा में देखा जाए तो इसमें बेहद से पीछे दिए जाते हैं. जैसे एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेवीगेशन सिस्टम, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रिप मीटर, इस बाइक के खासफीचर में एयर क्लीनर, पेपर एलिमेंट, समय देखने के लिए घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, एक हैलोजन हेडलाइट, टेल लाइट बल्ब जैसी बहुत सी सुविधा इस बाइक में दी जाती है.
350 को पावर देने के लिए इसमें 349.34 सीसी का फोर स्ट्रोक एयर ऑयल कूल्ड इंजन इसमें दिया जाता है. जो की 20.21 ps की पावर और 6100 आरपीएम की मैक्स पावर को प्रोड्यूस करता है. और इसकी मैक्स टॉर्क 27 Nm के साथ 4000 आरपीएम की मैक्स स्टॉक जनरेट करता है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मुकाबला भारतीय मार्केट में सीधी तौर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और Benelli Imperiale 400 जैसी बाइक से होता है.