IP68 रेटिंग और 2GB रैम के साथ आता है, OnePlus का ये स्मार्टवाच!

कम्पनी ने अपने Watch 2 को भारत में कल यानि 26 फरवरी को लांच किया है, यह स्मार्टवाच कमाल के फीचर्स के साथ आता है, इसे IP68 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग और 2GB रैम के साथ कम्पनी ने लांच किया है, OnePlus ने अभी इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है,

इस स्मार्टवाच को मेन और वीमेन दोनों के जरूरतों को नज़र में रखते हुए डिजाईन किया गया है, इसकी सबसे ख़ास बात है की यह स्मार्टवाच वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, इसे गोल आकार में में बनाया गया है, इसके बॉडी बनाने में पूरा स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया गया है,

यह स्मार्टवाच स्नैपड्रैगन W5 जनरेशन 1 के प्रोसेसर और 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसमें 1.43 इंच का AMOLED+AOD डिस्प्ले दिया जाता है, साथ ही कम्पनी का दावा है की इसकी बैटरी लगातार यूज़ करने के बावजूद 48 घंटो का बैटरी बैकअप देगी, इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और फिटनेस से सम्बंधित वह सारे फीचर्स मिलते है

Display: इसमें 1.43 इंच का AMOLED+AOD डिस्प्ले दिया जाता है, जो 326ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है, इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है.

Battery: इस स्मार्टवाच में लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है, कम्पनी का दावा है की यह 48 घंटो का बैटरी बैकअप देगा, साथ ही यह स्मार्टवाच फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

बात करें OnePlus Watch 2 Price in India की तो कम्पनी ने इस स्मार्टवाच को कल यानी 26 फरवरी को भारत में लांच किया है, लेकिन इसके कीमत का खुलासा नहीं किया, मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत ₹22,999 से शुरू हो जाएगी.

ये AI Tool किसी भी Text को बना देगा वीडियो में, जाने पूरी डिटेल्स!