Kawasaki Versys 650 के ऑफर ने मचाया तहलका दे दिया 45 हजार  डिस्काउंट जाने कीमत

भारतीय बाजार की एक सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक कावासाकी जो कि हर व्यक्ति का ड्रीम बाइक होती है. कावासाकी वर्सस 650 एक सपोर्ट लोक में आने वाली बहुत ज्यादा धाकड़ बाइक है और यह है 6:30 सीसी के सेगमेंट में आती है और इस में आने वाली स्पोर्ट बाइक को कड़ी टक्कर देती है इस समय इस बाइक पर कावासाकी कंपनी द्वारा 45,000 रुपए की शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं.

कावासाकी वर्षी 650 के डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो अगर आप इस शानदार स्पोर्टी लुक मोटरसाइकिल को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है. इस समय कावासाकी कंपनी ने इस गाड़ी पर 45000 रुपए तक की डिस्काउंट ऑफर दे दिया है जिसमें से यह कातिल बाइक अब आप 7,77,000 रुपए एक्स शोरूम पर खरीद सकते है.

कावासाकी स बाइक की कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. और इस बाइक की कीमत 8,76,339 लाख रुपया हैं. और इस मोटरसाइकिल का सबसे ज्यादा बिकाऊ और शानदार कलर ऑप्शन इसका डार्क ग्रीन कलर है.

कावासाकी वर्सस 650 के फीचर की बात करें तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के बेहद से फीचर दिए जाते हैं. जैसे की 4.3 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटर,कॉल अलर्ट सिस्टम, एसएमएस अलर्ट सिस्टम, चार्जिंग स्लॉट जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जाते हैं.

कावासाकी इस बाइक कोपावर देने के लिए इसमें 649 सीसी ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस बाइक में दिया जाता है जो की एक रेसिंग बाइक के लिए बहुत पावरफुल इंजन है. और यह इंजन 66 PS की शक्ति 8500 rpm मैक्स पावर यह इंजन प्रोड्यूस करता है और इसकी मैक्स टॉक 61 Nm  की टॉर्क के साथ  7000 rpm मैक्स स्टोर पावर यह इंजन जनरेट करके देता है.

कावासाकी वर्सिज 650 के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें सामने की ओर 41 मिमी यूएसडी फोर्क्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ ऑफसेट रिमोट प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन की सुविधा इस बाइक में दी जाती है. और उसके साथ ही यह एक धाकड़ बाइक है इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए ट्रेक्शन कंट्रोल, डुएल चैनल ABS के साथ में इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.

कोलकाता में पानी के निचे से भी मेट्रो ट्रेन भरेगी रफ्तार ज्यादा जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें