भारतीय बाजार में हुंडई i20 अपने नए वेरिएंट ऑनलाइन फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. I20 और को भारतीय बाजार में पिछले साल सितंबर के महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. लेकिन इस साल 2024 में इसको ग्लोबल स्तर पर बेहद जल्द लॉन्च किया जाएगा
यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा हैचबैक के साथ पसंद की जाने वाली एक बहुत बढ़िया घरेलू गाड़ी है.और इस नई i20 ऑनलाइन फेस लिस्ट में बेहद से परिवर्तन किए गए हैं और इसमें नए केबिन और फीचर में बदलाव किए गए हैं.
इस नई हुंडई i20 ऑनलाइन फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसमें पहले के मुकाबले कई छोटे-छोटे परिवर्तन करके इसको एक बहुत बेहतरीन बना दिया गया है जैसे की इसमें हुंडई का नया स्पोर्टिंग बंपर , नया ब्लैक फिनिश के साथ ग्रिल, और इसमें नई एलइडी लाइटिंग सेटअप, के साथ में नया डीआरएलएस लाइटिंग और हुंडई i20 के साइड प्रोफाइल में नया 17 इंच का नया डायमंड कट एलॉय व्हील दिया जाने की उम्मीद है.
अगर हुंडई i20 और लिफ्टके केबिन फीचर में की बात करें तो इसमें कई सारे नए बदलाव किए गए हैं. जैसे की ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम और लाल एलिमेंट्स और उसके साथ ही नई लेदर सीट दिया जाने की उम्मीद है. और अंदर में ही स्पोर्टी गियर बॉक्स, एलमुनियम लुक वाले पैडल शिफ्टर और इसके साथ ही और लाइन का स्टेरिंग में डिजाइन भी दिया जाता है.
अगर इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें चारों सीटों के लिए 6 एयरबैग की सुविधा के साथ और इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी सिस्टम, टायर प्रेशर मोनेटाइजिंग सिस्टम, व्हील कंट्रोल सिस्टम, और सबसे बेहतरीन फीचर 360 कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाने वाले हैं.
अगर होंडा i20 ऑनलाइन फेसलिफ्ट के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 11.40 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है. और इसकी कीमत में कुछ इसके प्रमुख राइवल्स भी हैं जैसे की टाटा अल्ट्रोज रेसर, Tata Altroz Racer जैसी कार से इसका मुकाबला होने वाला है.