अगर आप आने वाले कुछ दिनों के अन्दर एक नया प्रीमियम स्मार्टवाच लेने की सोच रहे है, तो हावेई लांच करने जा रहा है एक फ्लैगशिप स्मार्टवाच जिसका नाम Huawei Watch GT 4 है
इसे कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की यह वाच भारत में 28 अप्रैल 2024 को लांच होगा.
यह स्मार्टवाच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ आएगा, इसका स्क्रीन गोल आकर का होगा, और बॉडी स्टेनलेस स्टील का मिलेगा, इसे कम्पनी चार कलर आप्शन के साथ मार्केट में उतारेगी, जिसमे ब्लैक, ब्राउन, ग्रीन और ग्रे कलर के साथ आएगा,
– इस स्मार्टवाच में 1.43 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जिसमे 466 x 466px रेजोल्यूशन और 326ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल जायेगा.
– यह स्मार्टवाच हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर, पेडोमीटर, अल्टीमीटर, स्लीप मोनिटर, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट और टेम्परेचर सेंसर जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे.