अब मिट्टी भी हुई इलेक्ट्रॉनिक! 15 दिन में फसल होगी दोगुनी, इतनी बढ़ जाएगी उपज

वैज्ञानिकों ने खेती का एक ऐसा तरीका ढूंढ लिया है जिसमें मिट्टी की जरूरत नहीं है. यानि बिना मिट्टी के आपकी फसल तैयार हो जाएगी और फसल समान्य की तुलना से 50 गुना ज्यादा होगी

समय के साथ टेक्नोलॉजी किस कदर बढ़ रही है इसका उदहारण स्वीडन की लिंकपिंग यूनिवर्सिटी ने पेश किया है. दरअसल, लिंकपिंग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रॉनिक सॉइल का इजात किया है.

यानि आपको फसल उगाने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं है. बिना मिट्टी के आपकी फसल तैयार हो जाएगी, साथ ही सामान्य की तुलना में 50% ज्यादा पैदावार भी होगी.

बिना मिट्टी के खेती करने की इस टेक्निक को हाईड्रोपोनिक्स कहते हैं. लंबे समय से ये टेक्नोलॉजी हम सभी के बीच है और कई लोग इससे खेती भी कर रहे हैं. इसमें फसल उगाने के लिए मिनरल्स, पानी और बालू का इस्तेमाल किया जाता है.

हाईड्रोपोनिक्स में मिनिरल न्यूट्रियंट साल्यूशन की मदद से फसल उगाई जाती है और इस टेक्निक से कहीं भी फसल पैदा की जा सकती है. ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रकोप के चलते इस टेक्नोलॉजी का इजात किया गया था और कई लोग आज इस टेक्नोलॉजी की मदद से खेती कर रहे हैं.

इस टेक्निक में मिनिरल न्यूट्रियंट साल्यूशन ही पौधे का सबकुछ है और क्योकि इसे लाइट से एक्टीवेट किया जाता है इसलिए इसे इलेक्ट्रिक सॉइल नाम दिया गया है.

जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित शोध से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक मिट्टी में उगाए गए जौ के पौधे 15 दिनों में 50 प्रतिशत अधिक बढ़ गए जब उनकी जड़ों को विद्युतीय रूप से उत्तेजित किया गया.

यानि जब जौ के पौधे की जड़ो को इलेक्ट्रिकली एक्टिवेट किया गया तो उनकी ग्रोथ सामान्य की तुलना में 50% तक 15 दिनों में बढ़ गई.

एक टेक्नोलॉजी की मदद से आप वर्टिकल तरीके से खेती कर सकते हैं. जैसे इस हाईड्रोपोनिक्स सेटअप को एक टावर के फॉर्म में लगाया जा सकता है और एक ही जगह पर कई फसल उगाई जा सकती है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में बदल गए हैं ये नियम, आवेदन करने से पहले जान लें डिटेल