भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू की एक बाइक बहुत चर्चा में आ रही है. जिसका नाम बीएमडब्ल्यू G310 RR है. यह बाइक 312 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बहुत ज्यादा कातिल और रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक है जिसे राइडर द्वारा बेहद प्यार दिया जाता है.
यह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और उसके साथ ही इसमें टू फेस का इंजन दिया जाता है. उसके साथ ही इसमें 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है.
बीएमडब्ल्यू के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. इसके पहले वेरिएंट की कीमत 3,45,145 लाख रुपया है. और उसके साथ ही इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 3,64,325 लाख रुपया है.
इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए इसमें 312.12 सीसी का वॉटर कूल्ड सिंगल सिलेंडर का स्टॉक का इंजन के साथ में फॉर बेलवा इंजन का प्रयोग किया गया है. और उसके साथ ही इसकी मैक्स पावर 33.99 PS के साथ 9700 rpm की मैक्स पावर यह इंजन प्रोड्यूस करता है.
बीएमडब्ल्यू की इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में बेहद सी बाइक से होता है जैसे की Kawasaki Ninja 300, Bajaj Dominar 400, KTM RC 200 और TVS Apache RTR 310
OLA S1 Pro के इस धांसू फीचर को देख हो जाओगे हैरान इतनी कीमत और इतने सरे फीचर जाने डिटेल