Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा को जारी की गई योजना है, इस योजना के बारे में भारत शासन द्वारा केन्‍द्रीय वित्‍त बजट 2018 में Ayushman Bharat की घोषणा की गई है, जिसके दो मुख्‍य स्‍तंभ हैं, देश में 1 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्‍थापित करना और 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवच से जोड़ना है ।

सरकार के द्वारा जारी की गई हेल्थ इंश्योरेंस की योजना है जिसके द्वारा देश के उन वर्गों को इंश्योरेंस दी जाएगी जो अपनी बीमारी के कारण होने वाले ख़र्चे को वहन करने में सक्षम नहीं हैं। इस योजना के दौरान उम्मीदवारों को पाँच लाख रुपया तक की राशि भारत सरकार के द्वारा दी जाएगी

जिसे अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है, इस योजना के तहत देश में परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है, इस योजना के द्वारा इस 12 करोड़ से भी अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा

इसका उद्देश्य समाज की आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है, इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी, यह योजना सरकारी वित्त से सम्बंधित स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है।

– अगर भारत के परिवारों में कोई दिव्यांग है। – वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम। – भारत का कोई भी परिवार जिसमें 16 वर्ष से अधिक आयु का कोई अन्य कमाने वाला सदस्य नहीं है। – ऐसे व्यक्ति जिनके पास स्थायी निवास नहीं है। – भारत में रहने वाले अनुसूचित जाति या जनजाति लोग। – यदि भारत में कोई निराश्रित या फिर आदिवासी हैं। – यदि भारत में कोई परिवार के सदस्य दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। – भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आदि।

– आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए beneficiary.nha.gov.in टाइप करना है। – website खुल कर आने के बाद login page आएगा। – यहां पर आपको अपना Mobile Number डालकर login करना है। – OTP Verification कर देना है।

– Eligibility check करके । – Online registration process के लिए pmjay.gov.in साइट पर जाएं। – Website पर ABHA- पंजीकरण बटन पर क्लिक करें। – Aadhar card के द्वारा आगे का process शुरू करें । – Aadhar card verification के लिए जो OTP आएगा उसे डालकर verify करें । – Name, income and PAN Card no. सहित other details दर्ज करें। – Application accept होने तक प्रतीक्षा करें। – जिसके बाद Aayushman card जारी किया जा सकता है।

भारत में लॉन्च हुआ 108MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 70W फास्ट चार्जिंग के साथ, जानें कीमत जानने के लिए लिंक  करें