अयोध्या के लिए इन तीन शहरों से शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस का ऐलान

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या के लिए तीन शहरों की फ्लाइट्स के संचालन का ऐलान किया है. हम आपको इनके शेड्यूल के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

शनिवार 30 दिसंबर का दिन अयोध्या के लिए बेहद अहम है, क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में 12.15 मिनट पर अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने जा रहे हैं

अयोध्या के इस एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम है. एयरपोर्ट के उद्घाटन से ठीक पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस ने शुक्रवार 29 दिसंबर को को देश के तीन शहरों से अयोध्या के लिए सीधे फ्लाइट के संचालन का ऐलान किया है.

एयरलाइंस ने कहा है कि बेंगलुरु और कोलकाता से अयोध्या के बीच 17 जनवरी 2024 से सीधी फ्लाइट का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा एअर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली और अयोध्या के बीच 30 जनवरी से सीधी फ्लाइट का संचालन करेगी.

धर्म पथ पर पीएम योगी का रोड शो, लोग कर रहे फूलों की बारिश, राम पथ पर 1400 कलाकार तैयार