Vivo Pad 3 Pro Price In India: हेलो दोस्तों नमस्कार, जैसा की आज कल के युवाओ को Entertainment के लिए अच्छी Quality का और बड़ा Screen चाहिए और Photo के लिए बेहतरीन Camera होना चाहिए, बस यही एक तरीके से नशा बन रहा ! इसको देखते हुए भारतीय बाजारों में Tech कंपनियां Smartphone के साथ में अब Tablet भी काफी तेजी के साथ में Launch कर रही हैं।
India में काफी Famous स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने आधुनिक Specification के साथ में आने वाले अपने नए Tab को मार्केट में लॉन्च किया है। देखा जाये तो यह Tablet चीन बाजार में लॉन्च किया गया है। चीन में लॉन्च हुआ यह New Tablet एकदम आधुनिक Features और बेहतरीन Camera Quality के साथ में पेश किया गया है।
जिसकी Display Quality और Processor क्षमता काफी अच्छी है। चलिए हम आपको Vivo के इस नए टैबलेट के बारे में और ज्यादा जानकारी देते हैं ।
Vivo Pad 3 Pro Launch Date In India
जैसा की हमने अभी आपको बता दिया है की Vivo कंपनी ने अभी अपने New Tablet को चीन के बाजार में Already लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस Tablet की लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है की ये नया टैबलेट है जल्दी भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कह सकते हैं की कंपनी की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
Vivo Pad 3 Pro Display
Vivo Pad 3 Pro Price In India: अगर हम इस Tablet के Display की बात करें तो Vivo के इस नए Tablet के अंदर डिस्प्ले काफी बेहतर देखने को मिलती है। Vivo कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट के अंदर 12.95 inch के फुल HD+ एलसीडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जो 3.1K Resolution के साथ में 144hz के refresh rate में उपलब्ध है।
Vivo Pad 3 Pro Processor
View this post on Instagram
Vivo Pad3 Pro के Processor क्षमता की बात करें तो इस Tablet के अंदर प्रोसेसर भी काफी अच्छा ख़ासा देखने को मिलता है। Vivo कंपनी ने अपने इस नए Tab की प्रोसेसर को बेहतर बनाने के लिए इसमें Android 14Operating System के ऊपर किया है। अगर देखा जाये तो यह नया टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 के प्रोसेसर के साथ में आता है जो की Gaming Users के लिए भी बेहतर है।
Vivo Pad 3 Pro Specification
Specification | Details |
---|---|
Performance | Octa-core (3.25 GHz, Single Core + 2.85 GHz, Tri core + 2 GHz, Quad core) |
MediaTek Dimensity 9300 | |
16 GB RAM | |
Display | Size: 12.95 inches (33.02 cm) |
QHD+, IPS LCD | |
Camera | Primary Camera: 13 MP |
Front Camera: 8 MP | |
LED Flash | |
Battery | Capacity: 11500 mAh |
Fast Charging | |
USB Type-C Port |
Vivo Pad 3 Pro Memory
दोस्तों यदि हम Vivo के इस नए Tab की मेमोरी क्षमता की बात करें तो इसमें Vivo कंपनी ने अलग-अलग Varient का इस्तेमाल किया है। यह टैबलेट बाजार में चार अलग-अलग वेरिएंट के साथ में उपलब्ध कराया गया है। अगर हम इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो यह नया टैबलेट अभी 16GB रैम और 512GB Storage वाले टॉप वैरियंट के साथ में मार्केट में लॉन्च किया है।
Vivo Pad 3 Pro Battery
अगर हम आपको इस टैबलेट की Battery की बात करें तो बैटरी के मामले में भी यह Tab काफी बेहतर है। इस New Tab के अंदर कंपनी ने 11500mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है, बात करें इसके चार्जर क्षमता की तो इसमें कंपनी ने 66W का चार्जर Support भी Offer किया है। आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की यह टैबलेट कम समय के अंदर चार्ज होकर तीन से चार दिन तक चलने की क्षमता रखता है।
Vivo Pad 3 Pro Price In India
Vivo Pad 3 Pro Price In India: दोस्तों यदि हम अब इस Blog पोस्ट के आखिरी Point की बात करे तो Vivo Pad3 Pro के कीमत की बात करें तो यह नया Tab अभी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं कराया है कंपनी ने । लेकिन Vivo कंपनी ने भी अपने इस टैबलेट को चीन के बाजार में लॉन्च किया है।
जहां पर इस टैबलेट की कीमत कर अलग-अलग Varient के हिसाब से अलग है। और यदि हम इसके Base Varient की Price की बात करें तो यह ₹35000 में उपलब्ध है। और इस Pad3 Pro के टॉप वैरियंट ₹46000 की Price में मिल रहा है।
Also Read: