TATA Sons IPO: जाने इतिहास के सबसे बड़े आईपीओ के बारे में सब कुछ

Tata Sons IPO: इस समय देश के सबसे बड़े कारोबारी समूह में से एक TATA के प्रत्येक फर्मों के शेयर के दाम धीरे धीरे बढ़ रहे है जिसमे टाटा की ही एक फर्म TATA Chemicals के शेयर तो 12 % से बढ़ गए है जिसका केवल एक ही कारण माना जा रहा है और वह है की जब TATA समूह ने पिछले साल के नवम्बर महीने में जब लगभग 20 सालो के बाद टाटा ने आईपीओ मार्केट के प्रवेश किया था !

तब इसका रिस्पोंस लोगो के बीच काफी पॉजिटिव रहा था और उस समय टाटा Tech को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था, एक खबर के मुताबिक एक बार फिर से टाटा समूह आईपीओ लाने की तैयारी में है !

टाटा द्वारा बाजार में एक बार फिर दस्तक की खबर से निवेशको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे की टाटा ग्रुप की लगभग सारी कम्पनियों में उछाल देखने को मिल रहा है और उसके शेयर के दाम राकेट की तरह ऊपर ही चले जा रहे है | 

TATA Sons IPO की शेयर मार्केट में लिस्टिंग की सम्भावना प्रबल

Tata Group को लेकर कई रिपोर्ट्स में ये अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि Tata Sons की Share Market में लिस्टिंग हो सकती है |  अगर ऐसा होता है तो TATA Tech. के बाद एक बार फिर TATA संस की भी आईपीओ मार्केट में देखने को मिलेगा, इसकी प्रबल सम्भावना इस बात से भी लगाई जा सकती है !

कि RBI ने अपरलेयर NBFC ( Non-Banking Financial Company )  को बाज़ार लिस्ट होने के लिए अब तीन साल का समय दिया है जिसके हिसाब से अब इस कम्पनी के लिए अंतिम समय सीमा सितम्बर 2025 तक की है,इस बात से इसकी सम्भावना और भी प्रबल हो जाती है | 

कितना होगा इश्यु का आकर : TATA Sons IPO

लोग अभी से ही टाटा संस के आईपीओ के आकार की बाते कर रहे है और तरह – तरह के अनुमान लगा रहे है और इसके इश्यु के आकार को लेकर भी बाते कर रहे है !

तो हमने भी आपके लिए भी कुछ अनुमान लगाये है जिसके हिसाब से TATA Sons की अनुमानित वैल्यू इस समय लगभग 11 लाख करोड़ रुपये है और इसके हिसाब से अगर इसका आईपीओ आता है तो उसकी कीमत लगभग 50 हजार करोड़ के आस पास रह सकती है |

TATA sons की इस कम्पनी में टाटा की कई कम्पनिया शामिल है जैसे कि Tata Motor, Tata chemical, Tata Power और india Hotel इस कम्पनी में प्रमुख शेयर होल्डिंग कंपनिया है इसके अलाबा दोराब जी टाटा ट्रस्ट और टाटा ट्रस्ट इसके मेजर शेयर होल्डर है | 

TATA की इन कंपनियों में देखी गई तेजी

 टाटा द्वारा आईपीओ पेश किये जाने का असर इस ग्रुप के अन्य कपनियों के शेयर में भी देखा जा सकता है | हम आपको बता दे की सबसे ज्यादा तेजी टाटा केमिकल में देखने को मिला जहाँ बाजार के बंद होने तक टाटा की इस फर्म लगभग 12 प्रतिशत का भरी उछाल से लगभग 134 रूपये की तेजी देखने को मिला !

और कम्पनी के एक शेयर की कीमत लगभग 1311 रूपये के आस पास रही, यही हाल टाटा ग्रुप की लगभग सभी कम्पनियों का रहा जहाँ टाटा पॉवर के स्टॉक में 8.48 प्रतिशत के उछाल के साथ 33.5 रूपये की वृद्धि देखने को मिली और कम्पनी का शेयर 428.45 रूपये के पास पहुच गया !

इन कम्पनियों के साथ – साथ  टाटा पॉवर और india होटल के शेयर में भी काफी अच्छी वृद्धि देखने को मिली | 

आईपीओ सम्बन्धी क्या है RBI के नियम: TATA Sons IPO

RBI के नियमों के अनुसार, अगर किसी ‘कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी’ के पास 100 करोड़ रुपए से कम की संपत्ति है और वह पब्लिक फंड नहीं जुटाती है तो वह CIC या अपर लेयर NBFC के रूप में क्लासीफाइड होने से बच सकती है। इसके साथ ही उस कंपनी के शेयर को बाजार में लिस्ट होने की भी जरूरत नहीं है।

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें। 

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!