Tata Nexon EV Dark Edition Launched: आज कल इलेक्ट्रिक वाहनों का पुरे देश में मांग है जिसके कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर की कम्पनियां भी नए नए प्रयोगों के जरिये इस और भी सामान्य रूप में ला रही है जिससे इन गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों के खूबियों के करीब पाया जा सके ये इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण और जेब दोनों के लिए लाभदायक रहती है क्योंकि एक बार purchase कर लेने पर इनका रनिंग कास्ट बहुत ही कम या ना के बराबर होता है |
इसी क्रम में टाटा अपनी सुप्रसिद्द कार TATA NEXON का इलेक्ट्रिक version लाया है इस TATA Nexon EV के डार्क एडिशन को टाटा द्वारा लौंच किया जा रहा है इसके बेहतरीन features की जानकारी हम आपको उपलब्ध कराये इससे पहले अगर आप इस चैनल पर नए है तो इस चैनल से जुडी notification को on कर ले जिससे की इस विषय से जुडी बेहतरीन जानकारिया हम आप तक सबसे पहले उपलब्ध करा सके |
Features of TATA NEXON EV : Tata Nexon EV Dark Edition Launched
Tata Nexon EV Dark Edition Launched: टाटा nexon की इस नई EV के बारे में हम आपको बतादे की यह EV पूरी तरह से ब्लैक है इस कार के फ्रंट grille, रूफ rails, ORVMs, मिश्र धातु से बने इसके पहिये पूरी तरह से ब्लैक होने वाले है | अगर हम SUV कार के इंटीरियर की बात करे तो यह भी पूरी तरह से ब्लैक theme पर आधरित है!
जिसमे इसके आगे का हिस्सा भी शामिल है जिसमे इसके गियर का लीवर , डिस्प्ले, स्टारिंग, seats आदि सभी पूरी तरह से ब्लैक ही है, इन सब के आलावा यह कार अपने साथ वह सभी features रखती है जो एक मजबूत और लम्बी रेंज वाली गाड़ियों में होता है | इसके features में आपको एक vire less चार्जर और hidden aircon पैनल भी उपलब्ध है |
Specification of This TATA NEXON EV CAR:
Tata Nexon EV Dark Edition Launched: अगर हम TATA NEXON की ब्लैक थीम पर आधारित इस नई EV कार की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो, इस कार में एक packed 40.5 KWH की शानदार बैटरी है जिसकी सहायता से इसमें लगा मोटर 143bhp और 215 न्यूटन मीटर का मजबूत टार्क उत्पन्ने कर सकता है जो इस कार को और भी खास बनाती है |
एक बार इसको चार्ज कर देने पर यह लगभग 465 किलो मीटर की दुरी तय कर सकती है जो इस EV को और भी ख़ास बनाती है, इस कार में लगे बैटरी को चार्ज करने के लिए इस कार के साथ 7.2 किलो वाट का AC चार्जर उपलब्ध है जिसकी सहायता से इस SUV कार को लगभग 6 घंटे में fully charged किया जा सकता है |
इस SUV कार की कीमत : Tata Nexon EV Dark Edition Launched
Tata Nexon EV Dark Edition Launched: अगर हम इस TATA NEXON EV CAR की कीमत की बात करें तो इस कार की शुरूआती कीमत लगभग 11.45 लाख रूपये बताई जा रही जो इसके शो रूम की कीमत है on रोड इस कार की कीमत और भी बढ़ सकती है |
आइये हम भारत के विभिन्न शहरों में इस कार के कीमत के बारे में बात करते है क्योकि इसकी कीमत अलग – अलग शहरो में अलग – अलग रहने वाली है –
शहर | सड़क पर मूल्य |
मुंबई | रुपये 20.67 लाख |
दिल्ली | रुपये 20.71 लाख |
चेन्नई | रुपये 20.68 लाख |
कोलकाता | रुपये 20.67 लाख |
बेंगलुरु | रुपये 20.68 लाख |
हैदराबाद | रुपये 23.39 लाख |
अहमदाबाद | रुपये 21.83 लाख |
पुणे | रुपये 20.67 लाख |
कोच्चि | रुपये 20.65 लाख |
चंडीगढ़ | रुपये 20.65 लाख |
Also Read: हुंडई Creta N Line की अंदर के फीचर्स हो गई है out, अभी देखें डीटेल्स!