SBI Surya Shakti Scheme: आज जब पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की संभावित खतरे से जूझ रहा है, उस समय उर्जा के नवीकरणीय स्रोतों की ओर ध्यान देना काफी प्रासंगिक है हम जानते है कि ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निपटने के एक मात्र उपाय उर्जा के नवीकरणीय संसाधनों का उपयोग ही है और इस संभावित खरते से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत का स्थान आता है और भारत इस समस्या से जूझ भी रहा है, इसीलिए इस समस्या से निजाद पाने की दिशा में हमारी सरकार और सरकारी एजेंसिया भी काफी समझ से काम ले रही है |
इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय स्टेट बैंक, अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक लोन की व्यवस्था लेकर आया है जिसका नाम है सूर्य शक्ति योजना (SBI Surya Shakti Scheme) इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को उनके कैप्टिव उपयोग के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 1 MW क्षमता तक सोलर रूफ टॉप या ग्राउंड माउन्टेड ग्रिड कनेक्टेड सिस्टम की स्थापना के लिए स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया लोगों को लोन दें रहा है |
यह योजना भारत के कथित 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन की दिशा में बढ़ने हेतु एक बड़ा कदम है | नवीकरणीय उर्जा के उपयोग से हमें आर्थिक तौर पर लाभ तो होता ही है साथ में कोई प्रदुषण भी नहीं होता है , SBI ये बात अच्छी तरह से जानता है कि सोलर सिस्टम लगवाने का प्राम्भिक खर्च बहोत ज्यादा आता है और यह कभी – कभी किसी एक व्यक्ति के लिए अकेले अपने खर्चे पर लगाना संभव भी नहीं होता है, चुकी सोलर पैनल की रनिंग कास्ट लगभग शून्य होती है इसलिए इसमें इन्वेस्ट किये गये अमाउंट को जल्दी से जल्दी रिकवर किया जा सकता है |
चुकी इस योजना के अंतर्गत, उत्पादित बिजली को ग्रिड से जोड़ना भीअनिवार्य है इसलिए इसका लोन जल्दी से जल्दी चुकाया जा सकता है इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए SBI मौजूदा या आने वाले SME तथा व्यावसायिक उधम जिन्हें 1 MW क्षमता तक सोलर रूफ टॉप या ग्राउंड माउंटेड ग्रिड कनेक्टेड सिस्टम की स्थापना करना है उनके लिए यह योजना लाया है |
इस योजना से बैंक द्वारा प्राप्त सुविधाए : SBI Surya Shakti Scheme
इस योजना के अंतगर्त SBI, SME और व्यावसायिक उधमियों के लिए निम्न सुविधाए प्रदान कर रहा है –
- इस सूर्य शक्ति योजना के अंतर्गत SBI पात्र लाभार्थियों को अधिकतम 4 करोड़ तक के लोन की सुविधा दे रही है |
- इस योजना का लाभ, लाभार्थी के बैंक क्रेडिट के आधार पर दिया जाएगा |
- सूर्य शक्ति योजना से प्राप्त लोन की अवधि अधिकतम 10 वर्ष रहेगा |
- टर्म लोन राशि का 1% + लागू जीएसटी लागू अग्रिम शुल्क का गैर-वापसी योग्य 30% प्रस्ताव के प्रसंस्करण के दौरान अग्रिम रूप से वसूल किया जाएगा जिसे संवितरण चरण में वसूली योग्य अग्रिम शुल्क के विरुद्ध समायोजित किया जाएगा |
- इस योजना के लाभ के लिए आपको किसी भी प्रकार के पूर्व भुगतान की आवश्यकता नहीं होंगी |
पात्रताएं : SBI Surya Shakti Scheme
SBI की इस सूर्य शक्ति योजना की पात्रताए निम्न है –
- कैप्टिव उपयोग के लिए सौर रूफटॉप/ग्राउंड माउंटेड परियोजनाओं को स्थापित करने की आवश्यकता वाले मौजूदा और भावी एसएमई और व्यावसायिक उद्यमी होना चाहिए |
- सभी प्रमोटरों का सिविल score 650+ होना चाहिए |
- सौर प्रणाली को ग्रिड से जोड़ना आवश्यक है |
- Net मीटरिंग की व्यवस्था होना चाहिए |
- MSME उधमी के पास उधम पंजीकरण संख्या होना आवश्यक है |
- ग्रिड स्थापना के बाद बिजली उत्पादन की लागत कीमत कम से कम मासिक भुगतान से अधिक हो |
इस योजना (SBI Surya Shakti Scheme) के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक के आधिकारी website पर जा सकते है |
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज NewsFactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।