Ram Mandir Prasad Delivery: ऐसे मंगवाए अपने घर पर फ्री में राम मंदिर का प्रसाद, हो रही हैं एडवांस बुकिंग!

Ram Mandir Prasad Delivery: दोस्तों, यदि आप घर बैठे ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा का प्रसाद लेना चाहते हैं, तो आपकी यह इच्छा बिना अयोध्या जाए पूरी हो सकती है। आप Ram Mandir Prasad अपने घर पर ही मंगवा सकते हैं।

Ram Mandir Prasad Delivery

Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Booking 

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा 22 जनवरी, 2024 को होने वाली है। इस मौके पर दुनियाभर से भरी दी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि वह अयोध्या न आएं। 

Ram Mandir Prasad Delivery

हालांकि, जो श्रद्धालु घर बैठे राम मंदिर के प्रसाद (Ram Mandir Prasad Online Booking) को खाना चाहते हैं, वह ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। आपको बता दें कि प्रसाद बुक होने के एक हफ्ते के भीतर आपके घर प्रसाद पहुंच जाएगा। अच्छी बात तो यह है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा का प्रसाद आप फ्री में बुक कर सकते हैं। 

खादी ऑर्गेनिक से मिलेगी प्रसाद

Ram Mandir Prasad Delivery

आपको बता दें कि आप खादी ऑर्गेनिक नामक वेबसाइट से Ram Mandir Prasad Online Book कर सकते हैं। वेबसाइट का दावा है कि वह लोगों के घरों तक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा का प्रसाद पहुंचा देंगे। 

Ram Mandir Prasad कैसे बुक करें?

  • Ram Mandir Prasad Online Book करने के लिए आपको खादी ऑर्गेनिक https://khadiorganic.com/ की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको “Get Your Free Prasad” पर क्लिक करना है।

Ram Mandir Prasad Delivery

  • फिर आपसे आपका नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, पता और प्रसाद की मात्रा पूछी जाएगी। 
  • अगर आप अपने डोरस्टेप पर प्रसाद की डिलीवरी कराना चाहते हैं, तो अगले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। लेकिन, अगर आप खादी ऑर्गेनिक के वितरण केंद्र से प्रसाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो Pickup From Distribution Centre के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको Ram Mandir Prasad Delivery के लिए सिर्फ 51 रुपये चुकाने होंगे।

कब से शुरू की जाएगी प्रसाद की डिलीवरी? : Ram Mandir Prasad Delivery

आपको बता दें कि राम मंदिर प्रसाद डिलीवरी (Ram Mandir Prasad Delivery) चार्ज 51 रुपए है। लेकिन, खादी ऑर्गेनिक नामक वेबसाइट पर आप यह प्रसाद बिल्कुल मुफ्त में बुक कर सकते हैं। राम मंदिर प्रसाद की बुकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा। आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर प्रसाद के अलावा आपको राम मंदिर पेंटिंग वाली टि-शर्ट, झंडा और क्राफ्ट भी मिल जाएंगे। 

आप चाहे तो यह भी ऑर्डर कर सकते हैं। आपके घर 22 जनवरी, 2024 के बाद ही Ram Mandir Prasad Delivery होगी। यह एक अनोखा अवसर है कि आप घर बैठे ही राम मंदिर के प्रसाद को प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रसाद आपके लिए और आपके परिवार के लिए एक अनमोल स्मृति हो सकती है।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Ram Mandir Prasad Delivery के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Ram Mandir Prasad Delivery के बारे में जानकारी मिल सके। ऐसे ही मनोरंजन से जुड़ी हुई जानकारी लेने के लिए बने रहे हमारे साथ NewsFactory24.in पर !

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!