PM Vishwakarma Yojana 2024 से जुड़कर आप भी ले सकते हैं कई लाभ, ऐसे करें आवेदन

PM Vishwakarma Yojana 2024: भारत सरकार अपने सोशल welfare स्कीम के जरिये अंतिम व्यक्ति तक पहुचने के लिए हमेशा प्रयास रत रहती है, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जरिये भारत सरकार की MSME मंत्रालय ने एक बहोत ही अनोखी योजना “ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना “ को launch किया था | इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने और भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन 17 सितम्बर 2023 को launch किया था,

PM Vishwakarma Yojana 2024

जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से 15 अगस्त 2023 को की थी | यह योजना वित्तीय वर्ष  2023 – 2024 से शुरू होकर अगले 5 साल और वित्तीय वर्ष 2027-2028 तक चलेगी | इस योजना के तहत कारीगरों और हस्तशिल्प श्रमिको को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र मिलेगा |

इस योजना के पहले चरण में 1 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण तथा दुसरे चरण में 5 प्रतिशत तक के रियायती ऋण के साथ कामगारों को 2 लाख तक के ऋण देने की योजना है, इस योजना में कामगारों को ट्रेनिंग देने के साथ – साथ 5 सौ रूपये प्रतिदिन की आर्थिक मदद भी दी जाती है,

यह योजना ऐसे कामगारों के लिए है जो छोटे मोटे कारीगर है या खुद कामगार है | केंद्र सरकार इस तरह के 18 कामगारों जैसे कि बढई,दर्जी,मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले कारीगरों,नाई इत्यादी लोगो के लिए इस योजना के जरिये मदद कर रही है | मोटे तौर पर इस योजना के बारे में बात करें तो यह योजना जरूतर मंदो को ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, उधार, और मार्केट सपोर्ट को उपलब्ध कराती है |

कौन – कौन ले सकते है इस योजना का लाभ : PM Vishwakarma Yojana 2024

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ कुल 18 क्षेत्रो में काम करने वाले कारीगरों जैसे-

  1. सोनार
  2. कुम्हार 
  3. बढ़ई 
  4. मूर्तिकार
  5. चित्रकार 
  6. राजमिस्त्री 
  7. बुनकर 
  8. खिलौना बनाने वाले कारीगर 
  9. धोबी  
  10. दर्जी

इत्यादी जैसे कुल 18 क्षेत्रो में काम करने वाले कारीगरों को दिया जाता है | 

PM Vishwakarma Yojana 2024: कैसे करें आवेदन ? 

सरकार की इस योजना का उद्देश्य किसी विशेष प्रकार के श्रमिको को उन्नत शील उपकरण और उन्नत ट्रेनिंग प्रदान करना है जिसके लिए सरकार ने आवेदन करने वाले श्रमिको के सामने कुछ शर्ते भी रखी है जैसे कि-

  • आप अपना खुद का कोई सूक्ष्म उधोग का कार्य करते है |
  • और इस काम में औजारों को सहायता पड़ती है |
  • आपके काम का क्षेत्र उपरोक्त बताये गये 18 क्षेत्रो में से ही होना चाहिए |
  • आवेदक ने कम से कम 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो |
  • आवेदक किसी सरकारी पद पर कार्य रत ना हो |
  • सरकार के किसी अन्य योजना से लोन ना ले रखा हो | 

PM Vishwakarma Yojana 2024:  योग्य अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजो के साथ सरकार की आधिकारिक website से जाकर आवेदन कर सकते है |

इस योजना के पात्र अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –

  • Aadhar Card
  • Voter Identity Card
  • Proof of Occupation
  • Mobile Number
  • Bank Account Details
  • Income Certificate
  • Caste Certificate (If Applicable)

Also Read:

शुरू हुई “पीएम सूर्य घर (PM Surya Ghar) – मुफ्त बिजली योजना” जाने इस योजना के बारे में 

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!