शुरू हुई “पीएम सूर्य घर (PM Surya Ghar) – मुफ्त बिजली योजना” जाने इस योजना के बारे में 

PM Surya Ghar

PM surya ghar muft bijli yojana: सरकार ने अपने अंतरिम बजट में जिस योजना की बात की थी उस yojna के लिए उसने नया नाम ढूढ़ लिया गया है इस योजना का नाम “प्रधानमंत्री सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना” रखा गया है | इस योजना के अंतर्गत सरकार लोगो के घरों पर सोलर पैनल लगवा कर मुफ्त बिजली देने जा रही है, एक अनुमान के मुताबिक सरकार के इस योजना से प्रत्येक घरो में प्रतिमाह लगभग 300 यूनिट बिजली पैदा होगी ।

जिससे की सरकार या बिजली वितरण कम्पनियों के लगभग 1500 करोड़ रूपये की बचत होंगी और ये भारत के वर्ष  2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के वादे के और करीब ले जायेगा तथा यह भारत को उर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर ले जायेगा ।

गौरतलब है की जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से उसने ग्रीन energy के उपयोग पर काफी जोर दिया है जिससे की भारत में संभावित ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से भी निपटा जा सके | सरकार इस योजना में 7500 करोड़ से अधिक के निवेश की बात कर रही है |

प्रधानमंत्री ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की : PM surya ghar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इस योजना की घोषणा की और लिखा कि

  1. निरंतर विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं। 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।
  2. वास्तविक सब्सिडी से लेकर, जो सीधे लोगों के बैंक खातों में दी जाएगी, भारी रियायती बैंक ऋण तक, केन्‍द्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े। सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा जो आगे सहूलियत प्रदान करेगा। 
  3. इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही, इस योजना से अधिक आय, कम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।

कैसे करें आवेदन : PM surya ghar

PM Surya Ghar: आवेदन करने का माध्यम खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से माध्यम से बताया है की लोग सरकार की बेवसाईट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर स्वत: ही आवेदन कर सकते है | फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया 6 चरणों में सम्पन्न होगी जिसके लिए आपको अपनी निम्न जानकारियां साझा करनी होगी जैसे कि आप किस राज्य के निवासी है, बिजली उपभोक्ता कम्पनी का नाम और ग्राहक संख्या, मोबाइल नंबर से लिंक आधार नंबर,ईमेल आई डी जैसे और कई जानकारियां देनी होंगी | 

UAE में बनकर तैयार हुआ पहला हिन्दू मंदिर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबुधाबी में किया उद्घाटन

2 साल बाद फिर सड़कों पर किसान, अब क्या चाहते हैं?

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!