Pankaj Udhas Death: गायक पंकज उधास का हुआ निधन ! पुरे संगीत जगत में शोक की लहर

Pankaj Udhas Death : मशहूर गज़ल,भजन और पार्श्वगायक पंकज उधास का निधन हो गया है उनके निधन की खबर से पुरे संगीत और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है | उनके निधन की इस दुखद खबर को उनके बेटी नायाब उधास ने एक सोशल मिडिया पोस्ट के जरिये बताया और लिखा कि – ‘ बहुत दुःख के साथ हमें ये बताना पड़ रहा है कि पद्म श्री पंकज उदास का निधन 26 फरवरी 2024 को हो गया है |’ 

एक खबर के मुताबिक साँस लेने में दिक्कत की वजह से उनके परिवार वालो ने कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया था, तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और डॉक्टर उनपर काफी बारीकी से नजर रख रहे थे पर उनको बचा न सके और उन्होंने सोमवार सुबह 11 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया | 

पंकज उदास ने नाम,मोहरा, ये दिल्लगी, फिर तेरी कहानी याद आई और साजन जैसी फिल्मों के गानों में अपनी दर्द भरी आवाज देकर इस फ़िल्म और इसके गानों को अमर कर दिया | परिजनों ने उनके अंतिम संस्कार के लिए मंगलवार का दिन तय किया है |

पंकज उधास के बारे में : Pankaj Udhas Death

पंकज उधास का जन्म 17 मई 1991 को गुजरात के राजकोट में हुआ था, वो तीन भाइयों में ( मनहर उधास और निर्मल उधास )  सबसे छोटे थे | तीनो भाईयों में संगीत के प्रति लगाव बचपन से ही था इनके पिता खुद दिलरुबा नामक वाद्य यंत्र को बजाते थे, इन तीनो भाइयों में सबसे पहले पंकज जी ने ही गाना शुरू किया था,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Udhas (@pankajkudhas)

इनके बडे भाई मनहर उदास संगीत जगत के एक जाने माने गज़ल और भजन गायक है इन तीनो भाईयों ने  राजकोट के संगीत अकादमी से संगीत की तालीम ली थी | इनकी प्राम्भिक स्कूली शिक्षा गुजरात के भावनगर से सम्पन्न हुई और बाद में मुंबई में आकर अपने इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की | 

बड़े भाई मनहर पहले से ही स्टेज शो में अभिनय किया करते थे जिसकी वजह से पंकज का इस क्षेत्र में आना और भी आसान हो गया था | पंकज ने एक स्टेज शो के दौरान पहली बार ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाया था जिसके लिए उन्हें 51 रूपये पुरस्कार राशि के रूप मिले थे, तात्कालिक समय में भारत और चीन के बिच युद्ध भी छिड़ा हुआ था | गज़ल गायन में उनकी दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने ने उर्दू भाषा की भी तालीम ली थी, उनकी पहली गज़ल एल्बम “आहट” 1980 में आई, इसकी सफलता के बाद फिर इन्होने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा | पंकज उदास के गानों और गजलों के दीवाने अभिनेता जॉन अब्राहम उन्हें अपना मेंटर मानते है |

पंकज उदास द्वारा गाए गए एल्बम : Pankaj Udhas Death

Pankaj Udhas Death: यूँ तो पंकज उधास ने 40 से अधिक एल्बम में अपनी आवाज दी थी परन्तु उनके द्वारा गायी गई कुछ प्रमुख एल्बम निम्न है –

आहट, मुक़र्रर, तरन्नुम, नबील, नायाब, शगुफ्ता,अमन, महफ़िलआफरीन,वो लड़की याद आती है,रुबाई,महक,घूंघट और मुस्कान जैसी गजले प्रमुख है | गज़ल गायकी में इनका नाम जगजीत सिंह और तलत अज़ीज़ जैसे गायकों के साथ लिया जाता है |

इनके द्वारा जीते गये अवार्ड

Pankaj Udhas Death: पंकज उधास को मिले अवार्ड और पुरस्कारों में सबसे बड़ा पुरस्कार तो पद्म श्री का है जो उन्हें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2006 में मिला था, लेकिन इसके आलावा भी इन्होने कई पुरस्कार ग्रहण किये जो की निम्न है – 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Udhas (@pankajkudhas)

“2005 के सर्वश्रेष्ठ गज़ल एल्बम” के रूप में “हसरत” को कोलकाता में प्रतिष्ठित “कलाकार” एवार्ड, ‘इन सर्च ऑफ मीर’ नामक सफल एल्बम के लिए एमटीवी इम्मीज एवार्ड, गज़ल को पूरे विश्व में लोकप्रिय बनाने के लिए न्यूयॉर्क के बॉलीवुड म्यूज़िक एवार्ड में ‘स्पेशल अचीवमेंट एवार्ड’, गज़ल और संगीत उद्योग में योगदान के लिए दादाभाई नौरोजी इंटरनेशनल सोसायटी द्वारा ‘दादाभाई नौरोजी मिलेनियम’ एवार्ड जैसे बडे पुरस्कारों से इन्हें सुशोभित किया गया था |

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!