Oppo A59 5G launched in India: 15 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ यह नया OPPO 5G Phone

Oppo A59 5G launched in India: टेक कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन (Low Budget Smartphone) ओप्पो A59 5G लॉन्च कर दिया है। शानदार लुक वाले इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच FHD+ डिस्प्ले और 13MP कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। Oppo A59 का स्लिम बॉडी डिजाइन हाथ में बहुत कॉजी सा लगता है। इससे इस फोन को एक प्रीमियम लुक भी मिलता है। 

Oppo A59 5G Price (Oppo A59 5G launched in India)

Oppo A59 5G launched in India

Oppo कंपनी ने इसे दो मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन के बेस मॉडल 4GB रैम + 128GB स्टोरेज का प्राइस 14,999 रुपए है। वहीं, फोन के बड़े वैरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज का प्राइस 16,999 रुपए है। Oppo A59 5G स्मार्टफोन में सिल्क गोल्ड और स्टार ब्लैक कलर विकल्प मिलेंगे। 

Oppo A59 5G स्मार्टफोन को 25 दिसंबर, 2023 ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इस फोन पर न्यू ईयर ऑफर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर में सिलेक्टेड बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत या फिर 1500 रुपए तक का कैशबैक, 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और 0 डाउनपेमेंट शुमार हैं।

Oppo A59 5G Price Specifications

  • 6.56″ 90Hz Display
  • 6GB RAM Expansion
  • MediaTek Dimensity 6020
  • 13MP Dual Rear Camera
  • 5,000mAh Battery

प्रोसेसर: 

Oppo A59 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड कलर OS के साथ लॉन्च किया गया है। जिसे प्रोसेस करने के लिए 7 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट प्रदान की गई है। बता दें कि यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए माली-G57 GPU दिया गया है। Oppo A59 5G launched in India

रैम + स्टोरेज:

यह स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम सपोर्ट करता है। इसमें 6GB रैम एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी भी प्रदान की गई है। इस टेक्नोलॉजी से मोबाइल को 12GB रैम की पावर मिलती है। 

Oppo A59 5G स्मार्टफोन 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसे SD कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: 

ओप्पो A59 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है। इस फोन में रियर पैनल पर LED फ्लैश और f.2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल (MP) प्राइमरी सेंसर और af/2.4 अपर्चर के साथ 2MP बोका लेंस दिया गया है। साथ ही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A59 5G launched in India

डिस्प्ले: 

इस फोन में 720 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल पर आधारित है। ये 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

बैटरी: 

ओप्पो A59 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000 mAh बैटरी दी गई है। दूसरी ओर, फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 33 वॉट का सूपरवूक चार्जर भी दिया गया है। 

दूसरे फीचर्स: 

Oppo A59 5G फोन 5G बैंड कनेक्टीविटी के लिए सपोर्ट करता है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm जैक, IP54 रेटिंग के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Check more:

12GB रैम और 5500 mAh धमाकेदार बैटरी के साथ इस दिन होगा लॉन्च

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!