NTPC Projects: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुराष्ट्रिय कम्पनी NTPC के कई परियोजनाओ का सौगात देश को समर्पित किया ये परियोजनाए रेलवे, कृषि और घरेलू बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होंगी | पीएम मोदी ने पेद्दापल्ली में एनटीपीसी की 800 मेगावाट की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना (यूनिट-2) का शुभारंभ किया। उन्नत तकनीक पर आधारित यह परियोजना तेलंगाना को 85 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति करेगी।
इस यूनिट की देश में एनटीपीसी के सभी बिजली स्टेशनों में 42 प्रतिशत की उच्चतम बिजली उत्पादन दक्षता होगी एक बयान जारी करते हुए NTPC ने लिखा कि यह प्रोजेक्ट सस्टेनेबल डेवलपमेंट और इकोनामिक ग्रोथ की दिशा में अहम बढ़त का प्रतीक है, यें परियोजनाए भारत में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होने वाली है इन परियोजनाओ के शुरू करने का कार्यक्रम तेलंगाना के आदिलाबाद से शुरु किया जहाँ उनके साथ मंच पर तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलसाई सौंदराजन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी भी मौजूद थे |
NTPC Projects : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई राज्यों को दिया बिजली परियोनाओ का सौगात;
नार्थ करणपुरा सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट
NTPC ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चतरा, झारखण्ड के नार्थ करणपुरा थर्मल पॉवर प्लांट को भी देश को समर्पित किया है | नार्थ करणपुरा में प्रधानमंत्री ने यूनिट 2 के (3*220 MW = 660 MW ) परियोजनाओ का भी शुभारम्भ किया | इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने NTPC Projects की रिसर्च और देवलपमेंट ने जुडी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जो NTPC, राख के प्रयोग , ग्रीन हाइड्रोजन, फ्लू गैस CO2 से एथेनोल बनाने के क्षेत्र में प्रयोग करेगा |इसके साथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगरौली थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट,स्टेज 3 की भी नीव रखी है जो (2*800MW = 1600 MW) होने वाला है |
निम्न परियोजनाओं का आज शुरुआत करेंगे ( Ntpc Projects )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार यानी की 5 मार्च को फिर से तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 6,800 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर में करीब 3:30 बजे वे ओडिशा के जाजपुर जाएंगे और वहां 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे आइये इन योजनाओ को विस्तार से समझते है –
- NTPC तेलंगाना STPP की दूसरी इकाई जो कि 800MW, चरण-1, पेद्दापल्ली, तेलंगाना
- फ्लाई ऐश पर आधारित हलके वजन का एग्रीमेंट प्लांट, NTPC सीपत, छत्तीसगढ़
- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी से ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण NTPC\ नेत्रा, उत्तर प्रदेश
- अंबारी – आदिलाबाद पिंपल्कुत्ती रेलवे line का विधुतीकरण
इन मुख्य परियोजनाओ के साथ कई अन्य परियोजनाओ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल तक देश को समर्पित करेंगे
इन परियोजनाओ के लाभ
प्रधानमंत्री द्वारा देश को समर्पित इन परियोजनाओं से निम्न लाभ होने वाले है –
- उच्च क्षमता वाले NTPC थर्मल पॉवर प्लांट से तेलंगाना को 85 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति होंगी
- विद्धुत ग्रिड में मजबूती से 24*7 विश्वसनीय बिजली आपूर्ति संभव होगा
- राजगार का श्रृजन
- पर्यावरण संरक्षण में मजबूती
- रेल से कनेक्टविटी में सुधार
- देश का सामाजिक एव आर्थिक विकास
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।
और पढ़ें :
INDIAN IDOL 14: वैभव गुप्ता ने जीती ट्रॉफी, अपने संघर्ष के दिनों को याद किया
Shraddha Kapoor Viral Video: अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आए श्रद्धा कपूर वायरल हुआ वीडियो