Kota Factory 3 Update: वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के टीजर का अनावरण हो गया है, आपको बता दें की यह वेब सीरीज JEE और IIT की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों में बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि यह फिल्म एग्जाम की तैयारी करते समय विद्यार्थियों के सामने आने वाली चुनौतियों की बात करती है और ये विद्यार्थी हमेशा इसके नए एपिसोड का इंतजार करते रहते है,आपको बताते चले की यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जायेगा |
नेटफ्लिक्स ने इसके टीजर के अनावरण के समय instagram पर एक पोस्ट किया जिसमे लिखा कि “अपने पेंसिल की नोक को तेज कर लो और सारे फोर्मुले याद कर लो, जीतू भैया और उनके विद्यार्थी अब तक के सबसे बडे चैलेन्ज के लिए तैयार है” इस सीजन के लिए !
इस छोटे से टीजर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि विद्यार्थियों में उनके फाइनल एग्जाम को लेकर बहोत ही ज्यादा टेंसन है और टीजर में जीतू भैया ये कहते है की “ हमें जीत की तैयारी नहीं…., तैयारी ही जीत है भाई “ और उसके बाद वे इस बात पर कटाक्ष मारते हुए दिख रहे है की हमने कैसे कोटा को एक फैक्ट्री बना दिया है !
साथ में वे टीजर में इस बात पर भी जोर देते हुए दिख रहे है कि विद्यार्थियों को केवल सिलेक्शन का ही जश्न नहीं मनाना चाहिए बल्कि जो हम तैयारी कर रहे है उसका भी उतना ही जश्न मानना चाहिए | नेटफ्लिक्स द्वारा जारी इस टीजर को देखनें के बाद कुछ – कुछ ये लग रहा है के ये सीजन कोटा में विद्यार्थियों के आत्महत्या के मामले पर ज्यादा फोकस होने वाला है |
अपने पहले ही सीजन से ही लोगो का ध्यान अपनी ओर खिंचा : Kota Factory 3 Update
Kota Factory 3 Update: कोटा फैक्ट्री अपने पहले ही सीजन से लोगो को ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहा है विशेष करके विद्यार्थियों में यें खूब चर्चा का विषय बना रहा था | इसके पहला सीजन वर्ष 2019 में आया था जबकि दुसरे सीजन को वर्ष 2021में रिलीज किया गया था, अब 2024 में इस फिल्म का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने जा रही है |
अगर हम इसके स्टार कास्ट की बात करे तो सबसे लीड रोल में जीतू भैया उर्फ jitendra कुमार के साथ राजन राज, आलम खान,अहसास चन्ना जैसे मझे हुए कलाकार एक बार फिर देखने को मिलेंगे |
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।