Komaki Ranger Electric Cruiser: देश में इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। अधिक डिमांड को ध्यान में रखते हुए नई-नई कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है कोमाकी रेंजर। यह एक इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकल है। इसे कोमाकी इलेक्ट्रिक वीइकल डिविजन (Komaki Electric Vehicle Division) ने लॉन्च किया है।
इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को पिछले साल लॉन्च किया गया था और अभी तक इसको जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। असल में, यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने शानदार लुक और डिजाइन के साथ ही बैटरी रेंज और जबरदस्त स्पीड से लोगों को बहुत इनफ्लुएंस कर रही है।
आज हम Komaki Ranger Electric Cruiser के लुक और डिजाइन के साथ ही फीचर्स, रेंज, स्पीड और कीमत सहित सारी जानकारी देंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि क्या आपको Komaki Ranger Electric Cruiser खरीदनी चाहिए या नहीं?
Komaki Ranger Electric Cruiser लुक और स्टाइल
इस बाइक में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़े हैंडलबार, फ्यूल टैंक पर चमकदार क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले बजाज एवेंजर के जैसे डिजाइन एलिमेंट्स हैं। फ्रंट सीट नीचे की तरफ है, जबकि पीछे बैठने वाले के लिए एक आरामदायक बैकरेस्ट दिया गया है। दोनों तरफ के हार्ड पैनियर यह दर्शाते हैं कि मोटरसाइकिल को लंबी दूरी की सवारी क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हुए बनाया गया है।
वहीं, इस बाइक में साइड इंडिकेटर्स के साथ एक गोल आकार की टेललाइट है। दूसरे डिजाइन एलिमेंट्स में लेग गार्ड, फॉक्स एक्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स शुमार हैं।
Komaki Ranger Electric Cruiser फीचर्स
Komaki Ranger पूरी तरह फीचर लोडेड है। कोमाकी ने रेंजर को ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल फीचर, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम और एक डुअल स्टोरेज बॉक्स से लैस किया है। इसके अलावा, मोटरबाइक के रेक्ड वाइड हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर चमकदार क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले कुछ ऐसे डिजाइन एलिमेंट्स हैं जो इसे खास बनाते हैं।
सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हील
Komaki Ranger Electric Cruiser में 4-किलोवाट बैटरी पैक के साथ 4,000-वाट मोटर दिया गया है। यह भारत में अभी तक के किसी भी दोपहिया वाहन में सबसे बड़ा है। ईवी निर्माता कंपनी का यह भी दावा है कि Komaki Ranger Electric Cruiser एक बार फुल चार्ज करने पर 180-220 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह Komaki Ranger Electric Bike को देश में सबसे लंबी ड्राइविंग रेंज वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाता है। ईवी कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह क्रूजर बाइक कई तरह के इलाकों के साथ-साथ हर तरह के मौसम स्थितियों से निपटने में सक्षम है।
Komaki Ranger Electric Cruiser Price
Komaki Ranger Electric Cruiser की एक्स-शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपये है। इसमें सभी एक्सेसरीज शुमार हैं। Komaki Ranger Electric Bike को तीन अलग-अलग कलर स्कीम- गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में लॉन्च किया गया है।
किससे है Komaki Ranger Electric Cruiser का मुकाबला?
देश में Komaki Ranger Electric बाइक का मुकाबला ICE इंजन वाली रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होता है, जिसमें एक 349सीसी का लिक्विड कूल्ड बीएस 6 इंजन दिया गया है। इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट में अभी इसका कोई मुकाबला नहीं है।
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर को आप कुछ अलग लुक और अच्छी रेंज के साथ ही स्पीड के लिए खरीद सकते हैं। हालांकि, यदि आप मजबूती देखेंगे तो थोड़ी निराशा हो सकती है। हालांकि जमाना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का है, तो आप पैसे बचाने के लिए कुछ-कुछ बातों को अनदेखा कर सकते हैं।
यदि आप हर दिन 100-150 किलोमीटर बाइक से यात्रा करते हैं, तो Komaki Ranger Electric Bike आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है, जिसमें अच्छी बैटरी रेंज और स्पीड के साथ ही और अच्छे फीचर्स भी हैं।
Read More: