IPL 2024 Schedule : आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी, चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला

IPL 2024 Schedule: 2024 IPL का Schedule जारी हो चुका है इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का पहला मैच खेलेगी नौवीं बार ऐसा करने वाली CSK IPL की पहली टीम होगी इसके पहले वह 2009 , 2011 , 2012 , 2018 , 2019 , 2020 , 2022 और अब 2023 में भी ओपनिंग मैच खेलेगी 

 22 मार्च 2024 से इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि आईपीएल का सत्रहवाँ सीजन शुरू हो रहा है | आईपीएल का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और गत वर्ष की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा | चेन्नई आईपीएल का पहला मैच नौवीं बार खेलने वाली पहली टीम बनेगी | पहला मैच CSK के होमग्राउंड पर खेला जायेगा | 22 फरवरी यानि की आज IPL 2024 का 21 मैचों का schedule जारी कर दिया गया है 

अभी क्रिकेट का महिला प्रीमियर लीग चल रहा है जिसका फ़ाइनल मैच दिल्ली में खेला जायेगा उसके बाद क्रिकेट पिच को इंडियन प्रीमियर लीग के लिये तैयार किया जायेगा जिसमे थोड़ा समय लगेगा, जिस कारण से दिल्ली के ग्राउंड्स में होने वाले दो मैच विशाखापट्टनम खेले जायेंगे इसलिए दिल्ली कैपिटल्स अपना शुरूआती दो मैच विशाखापट्टनम ग्राउंड पर खेलेगी | भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी आईपीएल का केवल 17 दिनों का और कुल 21 मैचों का schedule जारी किया गया है बाकि मैच का कार्यक्रम चुनाव तारीख घोसित होने के बाद जारी किया जायेगा 

BCCI बोर्ड का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत में होने वाली अठरहवीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी केवल दो सप्ताह का शेड्यूल जारी किया गया है चुनाव के सभी नियमों और सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा और उनके द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करेगा | लोकसभा चुनाव तारीख घोषित होने के बाद मैच में कोई बदलाव या फिर कोई परेशानी होगी तो उसका समाधान करेगी और शेष बचे कार्यक्रम को सरकारी अधिकारीयों के साथ मिलकर बाद में  जारी  जायेगा 

भारत में ही खेला जायेगा पूरा आईपीएल : IPL 2024 Schedule

बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल 2024 पूरी तरह से अपने देश भारत में ही खेला जायेगा | 2009  का आईपीएल पूरी तरीके से देश के बाहर दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था और इसके बाद चुनाव को देखते हुए 2014 में आईपीएल के कुछ मैच यूएइ में खेले गए थे लेकिन 20219 में चुनाव के बाद भी आईपीएल अपने देश  में ही खेला गया था |  

आईपीएल के शुरुआती 17 दिनों अथवा 21 मैचों का शेड्यूल:  IPL 2024 Schedule

मैच तारीख टीमें जगह
1 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
2 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
3 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
4 24 मार्च RR vs LSG जयपुर
5 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
6 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
7 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
8 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
9 28 मार्च RR vs DC  जयपुर
10 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
11 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
12 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
13 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम
14 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
15 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
16 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम
17 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
18 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
19 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
20 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
21 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ

 

इस भारतीय बल्लेबाज ने एक ही ओवर में मारें 6 छक्के,ऐसा करने वाला बना चौथा भारतीय बल्लेबाज

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!