Indian Police Force Review: डायरेक्टर रोहित शेट्टी की पहली ओटीटी सीरीज (Indian Police Force) 18 तारीख को रिलीज कर दी गई है। यह ओटीटी सीरीज रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पार्ट है। कॉप यूनिवर्स में सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी फिल्में पहले से ही शामिल हैं।
तो चलिए जानते हैं कैसी है रोहित शेट्टी की यह सीरीज (Indian Police Force Review)
बता दें कि इस सीरीज कि कहानी देश के अलग-अलग शहरों में बॉम्ब ब्लास्ट के पीछे के मास्टरमाइंड की ‘हंटिंग’ के बारे में है। दिल्ली, जयपुर और गोवा जैसे शहरों में सीरियल बॉम्ब ब्लास्ट करने वाले आतंकवादियों के समूह को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस के सबसे काबिल पुलिस ऑफिसर्स एक साथ आते हैं।
इस कहानी में आपको देश में धर्म के नाम पर फैल रही नफरत और दंगों का दर्द देखने को भी मिलेगा। आतंकवादियों को पकड़ने की यह लड़ाई सिर्फ देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर तक की है।
कैसी है Indian Police Force?
Indian Police Force सीरीज में आपको बिलकुल सीधी कहानी देखने को मिलेगी। इस सीरीज में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो आपने पहले न देखा हो। इस सीरीज की तरह ही बॉलीवुड में आपको कई फिल्में देखने को मिल जाएगी। हालांकि, इस सीरीज की खास बात रोहित शेट्टी इफेक्ट है। रोहित शेट्टी के कारण 7 एपीसोड की यह सीरीज देखने लायक बनी है।
Indian Police Force में धर्म और कौम के नाम पर लोगों को भटकाने वालों को पर्दाफाश करने का प्रयास किया गया है। इस ओटीटी सीरीज में मैसेजेस की कोई कमी नहीं है। कुल मिलाकर बताएं तो Indian Police Force सीरीज ने कौमी एकता का संदेश एक्शन के तड़के के साथ दिया है।
Indian Police Force Cast
Indian Police Force में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने मुख्य रोल निभाया है। इस कहानी में वो कई जगह फ्लैट चेहरे के साथ दिखे तो कई जगहों पर उनकी एक्टिंग में विस्तार देखने को मिला। वहीं, सिद्धार्थ एक सीन में रोते हुए दिखते हैं जो दर्शकों का दिल जीत लेता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भी मुख्य रोल में हैं।
उन्होंने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है। Indian Police Force review में शिल्पा शेट्टी एक्शन करती जबरदस्त लगती हैं। वहीं, इस सीरीज में नेगेटिव किरदार में मयंक टंडन (Mayank Tandon) ने बखूबी निभाया है।
Indian Police Force Direction
बता दें कि रोहित शेट्टी दो प्रकार की फिल्में बनाते हैं। एक तो कॉमेडी और दूसरी एक्शन फिल्म। दोनों ही तरह की फिल्मों में उनका अलग अंदाज देखने को मिलता है। धरपकड़ के सीन से लेकर कोवर्ट ऑपरेशन से संबंधित सीन्स दिखाने में लाखों की गाड़ियां हवा में उड़ती दिखाई देती हैं। इस सीरीज को देखते वक्त आपको सिंघम और सूर्यवंशी याद आती रहेगी।
Indian Police Force Action
Indian Police Force में एक्शन तो पूरा रोहित शेट्टी वाला ही है। हां पर, सीरीज में थ्रिल नहीं पैदा होता। कुछ जगह पर तो सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माए गए एक्शन सीन जबरदस्त लगते हैं। लेकिन एक्टर के एक्शन सीन देखकर साफ पता चला रहा है कि उन्हें बेहतर दिखाने के लिए स्पीड को बढ़ाकर 1 से 1.25 कर दिया गया है। लेकिन, गाड़ियों के टकराने और उड़ने के सीन काफी अच्छे हैं, पर कुछ नए नहीं हैं। Indian Police Force Review
Indian Police Force Series की कमियां (Indian Police Force Review)
देश प्रेम का संदेश देना कोई गलत बात तो नहीं है, लेकिन हर बार एक ही तरह से देना दर्शकों को बोर करता है। Indian Police Force सीरीज में यह बताने के लिए कि कोई भी धर्म हिंसा को बढ़ावा नहीं देता, बार-बार एक ही तरह के डायलॉग सामने आते रहते हैं। इसके साथ ही बहुत सी जगह यह पता चलता है कि इस सीरीज की शूटिंग किसी सेट पर की गई है।
सेट पर शूटिंग होना तो सही है, पर वो दर्शकों को पता नहीं चलना चाहिए। बहुत सी जगह पर स्पेशल इफेक्ट और वीएफएक्स का कमजोर इस्तेमाल भी साफ तौर पर दिखाई दिया है। सीरीज के डायलॉग्स में भी दम नहीं है। Indian Police Force Series के डायलॉग्स कुछ ज्यादा ही फिल्मी लगते हैं।
दोस्तों, Indian Police Force Review पढ़ने के बाद अब आप समझ गए होंगे कि आपको यह सीरीज देखनी चाहिए कि नहीं। उम्मीद है आपको जवाब मिल गया होगा।
Also Read :
सत्ता की कुर्सी पर फिर होगा ‘महारानी’ का राज, सीजन 3 में इस तैयारी से लौटेंगी हुमा कुरैशी