IND vs SA 1st Test: भारत का दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना फिर टूटा, पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से मिली मात

IND vs SA 1st Test: भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया है. सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को इनिंग और 32 रनों से हरा दिया.

india-south-africa-1st-test-centurion-ind-vs-sa-match-report-latest-sports-news

IND vs SA Match Report: सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को इनिंग और 32 रनों से हरा दिया. इस तरह भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 131 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम की पहली पारी 245 रनों पर सिमटी थी. इस तरह साउथ अफ्रीका को 163 रनों की बढ़त मिली थी.

भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो दूसरी पारी में भी बदस्तूर जारी रहा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए चलते बने. यशस्वी जयसवाल 5 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इसके बाद शुभमन गिल 26 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. हालांकि, विराट कोहली ने 76 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने क्रमशः 6 और 4 रन बनाए. रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः 0, 2 और 0 रन बनाए.

टीम इंडिया ने हर तरह से घुटने टेके

बहरहाल, साउथ अफ्रीकी टीम ने एक पारी में जितने रन बनाए, टीम इंडिया के बल्लेबाज 2 पारियों मे उतने रन नहीं बना सके. इसके अलावा साउथ अफ्रीका ने महज 1 पारी में 108.4 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय बल्लेबाज दोनों पारियों को मिलाकर 101.5 ओवर ही खेल सके. खासकर, भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहद खराब बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में महज 34.1 ओवर खेल सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

साउथ अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. डीन एल्गर ने 185 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके जड़े.

बहरहाल, साउथ अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें केपटाउन में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम केपटाउन टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.

ऐसा रहा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का हाल

साउथ अफ्रीका के लिए नांन्द्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मार्को यॉन्सेन को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा कगीसो रबाडा ने टीम इंडिया के 2 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, इस मैच में कगीसो रबाडा ने 7 विकेट लिए.

इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 245 रनों पर सिमट गई. केएल राहुल ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. नांन्द्रे बर्गर को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.

साउथ अफ्रीका की पहली पारी 408 रनों पर सिमटी थी. इस तरह मेजबान टीम को 163 रनों की बढ़त मिली. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 185 रन बनाए. मार्को यॉन्सेन 84 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. पहली पारी में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने 26.4 ओवर में 69 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया. मोहम्मद सिराज को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि अश्विन ने 1-1 विकेट लिए.

रुबीना दिलैक ने दिखाई जुड़वा बेटियों की झलक!

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!