Ind vs Eng Test: 25 january से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु हो रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत के रेगुलर विकेट कीपर के.एल. राहुल विकेट कीपिंग नहीं करने जा रहे हैं वे बतौर बल्लेबाज अब मैदान पर दिखने वाले है, ये बात भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कही है|
मैच में विकेट कीपर कौन होगा ? Ind vs Eng Test
ये बात साफ हो जाने पर की आगामी टेस्ट सीरीज में के.एल. राहुल विकेट कीपिंग नहीं करेगे तो अब सवाल ये ही team india के लिए विकेट कीपिंग कौन करेगा, अब भारत के पास विकेट कीपर के रूप मौजूद दो विकेटकीपर, के. एस. भरत और ध्रुव जुरैल के बीच प्रतिस्पर्धा होगीं | हालाँकि इन दोनों में से विकेटकीपर बल्लेबाज के. एस. भरत के अंतिम एकादश में शामिल होने की सम्भावना ज्यादा है जिन्होंने हाल फिलहाल में इंग्लैंड में खेलकर अच्छा प्रदर्शन किया था |
के. एल. राहुल के विकेट कीपिंग न करने का कारण : Ind vs Eng Test
इस टेस्ट सीरीज में के.एल. राहुल के विकेट कीपिंग न करने की वजह हेड कोच ने भारत के टर्निंग पिचों को बताया है | दरअसल भारत में स्पिन टर्निंग पिच होने की वजह से एक part time विकेटकीपर को कीपिंग करने में परेशानी हो सकती है | इस परेशानी से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है |
Also Read:
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी कंगना की फिल्म इमरजेंसी, इस फिल्म से होगा क्लैश