IAS Aryaka Akhoury: गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एक बार फिर जिले के साथ पुरें देश में चर्चा का विषय बनी हुई है दरअसल मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद उनके भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के बीच बहस हो गई। जिसके बाद इनका नाम एक बार फिर चर्चा में है !
अपने कठोर निर्णयों को लेकर ये नियमित अंतराल पर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियाँ बटोरती रहती है इस बार ये पिछले दिनों हार्ट अटैक के कारण जेल कस्टडी से होस्पिटल ले जाते समय मुख़्तार अंसारी की मृत्यु के बाद, उसको दफनाने के बाद उसके भाई से हुई बहस के कारण चर्चा में है,
जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका विडियो वायरल हो रहा है और लोग इनके इस रवैये की तारीफ भी कर रहे है, तो आइये गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के बारें में जानते है |
क्या था बहस का कारण: IAS Aryaka Akhoury
IAS Aryaka Akhoury: मुख्तार अंसारी के शव को शनिवार को गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इससे पहले उनके जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए जबकि प्रशासन की तरफ से पुरे राज्य में धारा 144 लागु है !
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्तार के बेटे उमर अंसारी माइक के जरिये लोगों से पीछे हटने की अपील करते रहे, साथ ही यह सूचना देते रहे कि कब्रिस्तान के अंदर सिर्फ परिवार को जाने की अनुमति है लेकिन मुख़्तार के चाहने वाले इस बात को सुनने के लिए राजी ही नहीं थे
इसी बीच, कब्रिस्तान के पास भीड़ को लेकर गाजीपुर की जिलाधिकारी (डीएम) आर्यका अखौरी और मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी में काफी जोरदार बहस हो गई क्योकि डीएम इस बात को बार बार दोहरा रही थी कि आप इस तरह भीड़ जमा नहीं कर सकते हैं क्योंकि यहां धारा-144 लागू है, तो इसपर अफ़ज़ल अंसारी का कहना था कि हम और आप मिड्डी डालने से किसी को नहीं रोक सकते !
इसके बाद सांसद अफजल अंसारी ने कहा, “ये आपकी कृपा पर नहीं है कि आप तय करें कि ये लोग ही मिट्टी देंगे.” इसके बाद डीएम आर्यका अखौरी ने कहा, “मैं जिला अधिकारी हूं, आपने परमिशन नहीं ली है, हम विधिक कार्रवाई करेंगे.” इसके जवाब में सांसद ने कहा, “आप कुछ भी हों, मिट्टी देने के लिए, अपने धार्मिक प्रायोजन के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं !
डीएम मैडम को बताना चाहिए कि धारा-144 में अंतिम संस्कार के लिए भी परमिशन लेनी पड़ती है क्या? इन्ही बातो को लेकर इन दोनों के बीच ये बहस सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है |
सुरक्षा की पूरी चाक चौबंध रही
IAS Aryaka Akhoury: इससे पहले मुख्तार अंसारी की कब्र को उसके अपने पिता व मां की कब्र के समीप खोदी गई. सुरक्षा के लिहाज से पुरें कस्बे को छावनी में बदल दिया गया था, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती रही ! इससे पहले मुख्तार अंसारी का शव एंबुलेंस से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजीपुर पहुंचा जहाँ कब्रिस्तान के बाहर पुलिस का सख्त पहरा था !
इससे पहले गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के शव को उनके आवास के बाहर सुबह कुछ देर के लिए रखा गया था. मुख्तार अंसारी का शव भारी पुलिस बल के साथ रात को लगभग 1:15 बजे उनके पैतृक कस्बा मुहम्मदाबाद के आवास पर पहुंचा !
शव आने की सूचना पर हजारों की संख्या में समर्थक जुट गए. सुरक्षा के लिहाज से कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती थी |
कौन है ? आर्यका अखौरी : IAS Aryaka Akhoury
IAS Aryaka Akhoury: गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं, वह साल 2013 बैच की आईएएस है, उनकी उच्च शिक्षा नई दिल्ली से पूरी हुई है। इसके पहले वह वाराणसी और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ ही सीडीओ के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं,अब अफजाल अंसारी से हुई बहस के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चर्चा में है इनको गाजीपुर जिले की जिम्मेदारी साल 2022 में मिली थी !
आर्यका का भदोही से तबादला हुआ और उन्हें गाजीपुर की जिलाधिकारी का पद सौंपा गया। जिलाधिकारी के तौर पर यह आईएएस आर्यका अखौरी का दूसरा जिला है। उन्होंने भदोही जिले में आगरा जेल में रेप जैसे कई संगीन अपराधो के लिए सजा काट रहे पूर्व विधायक विजय मिश्र के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने के साथ ही उनके कई असलहों का लाइसेंस निरस्त करने समेत कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख रखा था !
इससे पहले आर्यका अखौरी भदोही जिले की जिलाधिकारी रहते हुए सरकारी दफ्तरों में जींस और टॉप पहनकर आने पर रोक लगा दी थी। जिले में तैनाती के समय ही टी शर्ट और जींस पैंट को प्रशासनिक अधिकारियों में बैन करने और इसका पालन न करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया IAS Aryaka Akhoury को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।