आपके आधार नम्बर से कई Fake सिम कार्ड चल रहे है और आपको पता ही नहीं, तो जानने के लिए तैयार हो जाईये!

How Many Sim Cards Registered On Your Aadhaar Card : अगर आपके आधार नंबर, नाम से कोई fake सिम use कर रहा है और आपको पता भी नहीं है तो ये आपके साथ – साथ देश के लिए भी घातक हो सकता है, आज कल नये सिम कार्ड खरीदने के नियम काफी शख्त हो गये जिसकी वजह से कोई fake सिम निकालना अब आसान नहीं रहा है और इस वजह से कंपनी के स्थानीय सिम बेचने वाले या रिटेलर कुछ फ्रोड करके आपके नाम का सिम निकाल लेते है!

How Many Sim Cards Registered On Your Aadhaar Card

और फिर उसको काफी महंगे दामों में किसी गैर कानूनी काम करने वाले आदमी को बेच देते है,जिसका उपयोग वह गैर क़ानूनी कार्यों में करता है और हमें पता भी नहीं चल रहा होता है, और बाद में पुलिस गलत कामों के जुर्म में हमें ही पकड़ती है और सजा भी हमें ही मिलेगी |

दरअसल हम लोग जब भी सिम रिटेलर के पास सिम खरीदने जाते है तो सिम रिटेलर हमें सिम बेचते समय हमारे ही नाम का और सिम कार्ड निकाल लेता है या फिर वह हमारे ही सिम कार्ड को निकालने के बाद बोल देगा की मशीन में कुछ गड़बड़ी के कारण सिम निकल नहीं पा रहा है आप कुछ समय बाद आईयेगा और हम लोगों को इस बात की भनक भी नहीं होती की हमारे ही नाम से fake सिम कार्ड निकल चूका हैं |

लेकिन अब घबराने वाली कोई बात नहीं है बस जल्द से जल्द हमारे द्वारा बताये गए तरीको का पालन करके आप अपने आप को fake सिम कार्ड से सुरक्षित कर सकते है और यदि पहले से ही आप के नाम का कोई fake सिम कार्ड निकल चूका है तो आप अपने घर बैठे ही उसे बंद कर सकते है |

अपने नाम से जारी fake सिम कार्ड को चेक कैसे करें!

How Many Sim Cards Registered On Your Aadhaar Card : उपरोक्त हमारे द्वारा बताये गये फर्जी वाड़े से लोगो को बचने ने के लिए हमारी सरकार भी समय – समय पर काफी बड़े-बड़े स्टेप्स लेती है जो कि बहोत सटीक रूप से प्रभावी होते है उन्ही तरीको में से एक तरीका सरकार ने इसके लिए भी ला रखी है, इसके माध्यम से हम न केवल अपने नाम से जारी Fake सिम के बारे में जान सकते है बल्कि उसे उसी जगह से बंद भी कर सकते है तो चालिए जानते है –

Fake सिम की जानकारी व उसे बंद करने के उपाय

How Many Sim Cards Registered On Your Aadhaar Card : यहाँ हम आपको fake सिम को जांचने और use बंद करने की पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप देंगे तो चालिए समझते है –

  • सबसे पहले आपको google पर जाकर tafcop को टाइप करके सर्च बार पर click करना  है |
  • पेज के खुलने के बाद आपको सबसे ऊपर दिख रहे सरकार की ऑफिसियल website  tafcop.sancharsathi.gov.in पर click करना होगा |
  • इसके बाद आप सरकार की ऑफिसियल website पर है, खुले हुई पेज में कई मेन्यु बार देखने को मिलेंगे |

पेज में थोडा सा निचे आने पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे –

    • मोबाइल नंबर 
    • इंटर कैप्चा 
    • OTP
  • जिस जगह पर मोबाइल नंबर का आप्शन दिख रहा होगा वहा पर जाकर आपको अपना वह मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आपके आधार नंबर से लिंक हो |
  • इसके बाद कैप्चा भरने के स्थान पर स्क्रीन पर दिख रहे कम्पूटर जनित कैप्चा कोड को डालना है ध्यान रहे कि यह कैप्चा बार – बार स्वत: रूप से बदलता रहता है |   
  • फिर इसके बाद आपके आधार लिंक इस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसको इंटर OTP वाले बॉक्स में भर कर आगे की प्रक्रिया के लिए क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके आधार नंबर से जारी सभी मोबाइल नंबर दिखने लगेंगे 
  • दिखने वाले नंबर में जिस नंबर को आप प्रयोग नहीं कर रहे है या आपने कभी वैसे नंबर को प्रयोग में लाया ही नहीं, सिम्पली उस नंबर के सामने दिख रहे  Not My Number वाले बॉक्स पर click करना होगा |
  • इसके बाद उस नंबर को लगभग 24 घंटे बाद स्वत: ही बंद कर दिया जायेगा |

इस तरह नंबर करें ब्लॉक: How Many Sim Cards Registered On Your Aadhaar Card 

अगर आपको यहां कोई ऐसा नंबर मिलता है जिसके बारे में आपको नहीं पता है तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। फिर सरकार द्वारा इसकी जांच की जाएगी। जांच पूरी होने पर नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

एक आईडी पर 9 सिम होते हैं जारी: How Many Sim Cards Registered On Your Aadhaar Card 

How Many Sim Cards Registered On Your Aadhaar Card : बता दें कि एक आईडी पर मैक्सिमम 9 सिम जारी किए जाते हैं। वहीं, कुछ राज्यों में मैक्सिमम 6 सिम दिए जाते हैं जिनमें असम, जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्य शामिल हैं।

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!