Honor X50 pro price in India: 12GB रैम और 5800mAh बैटरी के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन!

Honor X50 pro price in India: चाइनीज मोबाइल फ़ोन निर्माता कम्पनी ऑनर ने अपनी मोबाइल फ़ोन सीरीज X50 का विस्तार करते हुए एक नई मोबाइल फ़ोन को launch किया है जिसका नाम X50 Pro रखा गया है, Honor  कम्पनी ने अपने घरेलू बाजार यानि की चीन के बाज़ार में इसको उतार दिया है जिसके साथ मिलने वाले features काफी शानदार दिख रहे है,

इस मोबाइल के बेहतरीन features में अगर इसके डिस्प्ले की बात की जाए तो इसके साथ 6.79 inch का curved, OLED डिस्प्ले मिलने वाला है और इसके साथ Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट है !

आगे हम इसके और भी बेहतरीन features के बारे में जानने वाले है, अगर आप भी इस प्रकार के खबरों से जुड़े रहना चाहते है तो आप हमारे चैनल से जुड़े सभी नोटिफिकेशन को on कर लें !

Honor X50 pro price in India

Honor X50 pro price in India: Honor X50 Pro के चाइनीज बाजारों में आने के बाद से इसके बेहतरीन features की चर्चा भारत में भी है तो आइये हम बारीकी से इसके सभी features के बारें में जानते है – 

Honor X50 Pro डिस्प्ले: Honor के इस X50 Pro फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का curved OLED डिस्प्ले दिया गया है,जो आपके स्क्रीन एरिया को काफी ब्रोड करने वाला है, जिसमे 1.5के रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10 बीट स्क्रीन, 1920Hz PWM डिम्मिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल रहा है जो इस मोबाइल को और भी ख़ास बनाते है |

Honor X50 Pro प्रोसेसर: इस फ़ोन के सबसे बेहतरी फीचर में इसका प्रोसेसर भी शामिल है, हम आपको बताते चले कि इस फ़ोन के साथ आपको  क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट लगा हुआ प्रोसेसर और इसके साथ में 5100 mm2 वेपर कूलिंग सिस्टम मौजूद है, जो आपके मोबाइल को हीट होकर ख़राब होने से बचाता है !

Honor X50 Proस्टोरेज: अगर हम इस मोबाइल के स्टोरेज की बात करें तो इस मोबाइल फ़ोन में डाटा स्टोर करने के लिए 256 GB का शानदार  इंटरनल स्टोरेज,12 GB के RAM के साथ मिल रहा है मोबाइल के इस स्टोरेज के साथ आपको किसी अन्य एक्सटर्नल स्टोरेज सिस्टम को लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है !

Honor X50 Proकैमरा: Honor के इस मोबाइल के कैमरे के बात करें तो  Honor X50 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस मिलता है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस आपको एक शानदार विडियो कालिंग और शेल्फी प्रदान करने वाला है !

Also Read: जल्द लॉन्च होगा मोटोरोला का IP68 रेटिंग वाला स्मार्टफोन

Honor X50 Proबैटरी: फ़ोन लम्बे समय तक बिना चार्ज किये प्रयोग किया जा सके इसके लिए इस फ़ोन में  5800mAh की शानदार पावरफुल बैटरी लगी हुई है,जिसके साथ 35वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल  रहा है |

Honor X50 Proअन्य features: डिवाइस में सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, वाई-फाई ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

Honor X50 Pro का ऑपरेटिंग सिस्टम: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Honor X50 Pro एंड्राइड 13 आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर काम करता है।

Honor X50 Pro के स्पेसिफिकेशंस: Honor X50 pro price in India

      Honor X50 Pro           स्पेसिफिकेशंस
            डिस्प्ले  6.78 इंच का curved OLED डिस्प्ले,1.5K रेज्यूलेशन
            कैमरा  फ्रंट कैमरा 8 MP 

बैक कैमरा 108+2 MP(माइक्रो लेंस)

            प्रोसेसर क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1. जो कि एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 13 पर रन करेंगा |
            स्टोरेज  12 GB RAM +256 GB  इंटरनल स्टोरेज 
            बैटरी  5800 mAh, 35 W 
            कीमत  33600 रूपये 

 

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस Honor X50 pro price in India को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!