Fukra Insaan Car Collection: यह YouTuber हैं कई Luxury गाड़ियों का मालिक, देखे पूरा कलेक्शन!

Fukra Insaan Car Collection: आज के समय में बहुत से लोग सिर्फ Youtube और Instagram पर विडियोज बना कर हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं। यही वजह है कि आज ज्यादातर लोग Content Creator बनना चाहते हैं।

Fukra Insaan Car Collection
Fukra Insaan Car Collection

Content Creation के वर्ल्ड से आज हम आपको फुकरा इंसान (Fukra Insaan) के बारे में बताएंगे। हम आपको बताएंगे कि कैसे उन्होंने सिर्फ यूटयूब के जरिए ही कई लग्जरी कार (Fukra Insaan Car Collection) खरीद ली हैं। 

आपको बता दें कि फुकरा इंसान (Fukra Insaan) अपने यूट्यूब चैनल पर Comedy Video, Challenges Video, Pranks, Reaction और Vlogs शेयर करते हैं। उनका कंटेंट लोगों को बेहद पसंद आता है। Fukra Insaan टीवी रियलिटी टीवी शो Bigg Boss OTT 2 का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

कौन हैं Fukra Insaan?

Fukra Insaan का ऑफिशियल नाम Abhishek Malhan है। Abhishek Malhan भारत के लोकप्रिय YouTuber और Influencer हैं। उनका जन्म 24 मई 1997 को दिल्ली में हुआ था। Abhishek Malhan का एक छोटा भाई भी है, जो YouTube पर Triggered Insaan के नाम से काफी फेमस है। 

आपको बता दें कि Abhishek यानी कि Fukra Insaan का एक YouTube Channel है। इस चैनल पर वह Comedy Video, Challenges Video, Pranks, Reaction और Vlogs शेयर करते हैं। उनका कंटेंट लोगों को बेहद पसंद आता है। यही वजह है कि आज Fukra Insaan YouTube Channel पर करीब 9 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। 

इसके साथ ही YouTube की वजह से Abhishek Malhan को रियलिटी शो Bigg Boss OTT 2 में भी जाने का अवसर मिला था। Bigg Boss OTT 2 में Fukra Insaan ने Runner Up का खिताब अपने नाम किया था। साथ ही वह बहुत सारे म्यूजिक विडियोज में भी काम कर चुके हैं। Abhishek Malhan को YouTube की ओर से कई सारे अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।

Check this :

जानिए कौन थे कर्पूरी ठाकुर? जिन्हे सम्मानित किया गया भारत रत्न द्वारा!

Fukra Insaan Car Collection

Fukra Insaan आज के दौर में YouTube और Content Creation के जरिए हर साल करोड़ो रुपए की कमाई कर लेते हैं। बता दें कि Fukra Insaan को गाड़ियां रखना बेहद पसंद है। यही वजह है कि उनके पास आज कई लग्जरी car हैं। यदि हम Fukra Insaan Car Collection के बारे में बात करें, तो उनके पास Jaguar F Pace, Maruti Suzuki Ciaz और Tata Harrier जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। खास बात तो ये है कि सिर्फ यूट्यूब के जरिए ही उन्होंने ये सभी कार खरीद ली हैं।

Jaguar F Pace (जगुआर एफ-पेस)

Fukra Insaan Car Collection में सबसे पहले हम बात करेगें Jaguar F Pace की। Jaguar F Pace बहुत लक्जरी है। यह कार 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित है। यह कार 247 हॉर्स पावर और 269 एलबी-फीट टॉर्क प्रदान करता है। Jaguar F Pace में आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है। यह कार बहुत स्मूथ और नियंत्रित ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इस कार का इंटीरियर बेहद खास है। 

Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज़ हाइब्रिड)

Maruti Suzuki Ciaz Hybrid काफी स्टाइलिश है। साथ ही इसका ईंधन भी कुशल है। इस कार का 1.5 लीटर हाइब्रिड इंजन, लिथियम-आयन बैटरी, 103 हॉर्स पावर और 138 एलबी-फीट टॉर्क देता है। बता दें कि Maruti Suzuki Ciaz को श्रेष्ठ ईंधन दक्षता के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसमें पुनर्योजी ब्रेकिंग और निष्क्रिय स्टार्ट-स्टॉप तकनीक शामिल है। इस कार का इंटीरियर बेहद आरामदायक बनाया गया है। Fukra Insaan Car Collection में यह लक्जरी कार भी आती है।

Tata Harrier (टाटा हैरियर)

Fukra Insaan Car Collection में Tata Harrier भी शामिल है। Tata Harrier अपने स्टाइलिश डिजाइन और अच्छे प्रदर्शन के साथ मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में शामिल है। यह कार 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। यह मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल है। इस कार में एक बड़ा और प्रीमियम इंटीरियर है। इस कार में 5 लोगों के बैठने की सुविधा है। Tata Harrier में सिक्योरिटी सिस्टम भी काफी अच्छा है। 

आपको बता दें कि फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान ने न सिर्फ डिजिटल वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि लग्जरी ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भी वह बहुत प्रसिद्ध हैं।

Also Read:

खिचड़ी 2 अब ओटीटी पर मचाएगी धूम, जानें कब और कहां होगी रीलीज!

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!