Free Bhandara Food: इस एप्लीकेशन से अब पता लगा सकेंगे की कहा हो रहा है भंडारा, जाने पूरा डिटेल्स!

Free Bhandara Food: आज के दौर में हर काम के लिए ऐप मौजूद है। न्यूज ऐप, बैंकिंग ऐप से लेकर मंदिर में पूजा-पाठ के लिए भी ऐप मौजूद हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आज भंडारे का पता लगाने के लिए भी ऐप मौजूद है। जी हां, Bhandara App जिससे आप घर बैठे पता लगा सकते हैं कि आपके आस पास किस जगह पर Bhandara हो रहा है।

Free Bhandara Food

क्या है Free Bhandara Food App?

हम बात कर रहे हैं गूगल प्ले पर मौजूद Bhandara App के बारे में। इस ऐप का टैग लाइन है ‘ab bhukhe nahi rahoge’। इस भंडारा ऐप को देश में बहुत पसंद किया जाता है। यह ऐप आपको आस पास के जगहों पर हो रहे भंडारे के बारे में बताता हैं। यह ऐप आपको वहां जाने के लिए पूरा लोकेशन बताता है।

Free Bhandara Food

अगर आप इस ऐप को दूसरों के साथ साझा करते हैं, तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऐप गूगल मैप के जरिए आपको Free Bhandara Food वाले जगह पर पहुंचाता है। यदि आपको भंडारा खाना बहुत पसंद है, तो इस ऐप के जरिए कमाई भी कर सकते हैं। 

Free Bhandara Food Application को कैसे इस्तेमाल करें?

  • आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Free Bhandara Food App इंस्टॉल करना है। इस ऐप को आप यहां से भी इंस्टॉल कर सकते हैं। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bhandara
  • इसके बाद Free Bhandara Food App को खोलना है। अब इस पर आपको अपना नाम, ईमेल और फोन नंबर डालकर अकाउंट बनाना है। 
  • रजिस्टर करने के बाद Free Bhandara Food App का होमपेज खुलेगा। 
  • फिर सबसे ऊपर आपको Enable Location का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Find Free Bhandara Food पर जाना है और फिर आपको भंडारे की पूरी जानकारी मिल जाएगी। 
  • बता दें कि आप भंडारे की जानकारी गूगल मैप में भी देख सकते हैं।

Bhandara App से पैसे कैसे कमाएं?

Bhandara App से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फोन में camera को इस्तेमाल करके भंडारे का लोकेशन शेयर करना है। यदि आप इस ऐप के जरिए दूसरों को लोकेशन शेयर करते हैं, तो आप पैसा काम सकते हैं। Bhandara App पर लोकेशन शेयर करने से पहले आपको नीचे बताई गई चीजों का ध्यान रखना होगा:

  • Camera/Photos
  • Location Address
  • Religion
  • Food Type
  • Google Map Current Location

इस Free Bhandara Food कम्युनिटी का सदस्य बनकर आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

Free Bhandara Food की खासियत 

Free Bhandara Food Application में आपको 6 अलग ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • Find Free Bhandara Food: इस ऑप्शन में आपको भंडारे की सारी जानकारी मिल जाएगी।
  • Astrology: इस ऑप्शन में आप किसी एक्सपर्ट से रिलेशनशिप्स के बारे में बात कर सकते हैं। 
  • Store: इसमें आप जान सकते हैं कि आपने अब तक कितना दान कर दिया है।
  • Feed Donation: इसमें आप खाना दान कर सकते हैं। 
  • Kundali: इस ऑप्शन पर जाकर आप खुद की और अपने परिवार की कुंडली जान सकते हैं।

Read More:

इन एप्लीकेशन की मदद से कर सकते है YouTube Videos की कमाल की Editing

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!