Shakib Al Hasan: राजनीति में आने के बाद भी शाकिब अल हसन क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह दोनों जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं.
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन ने राजनीति की पिच पर कमाल कर दिया है. क्रिकेट के मैदान पर अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने करीब डेढ़ लाख वोट से अपना पहला चुनाव जीता है. हालांकि, राजनीति में आने के बाद भी शाकिब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह दोनों जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं.
बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके शाकिब अल हसन अपने देश में हुए संसदीय चुनाव में संसदीय सीट जीतने में सफल रहे. शाकिब ने मगुरा के पश्चिम शहर की ससंदीय सीट भारी मतों से जीती. हालांकि, अभी तक शाकिब ने इसे लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी है.
गौरतलब है कि शाकिब ने पहले ही अपनी जीत का दावा किया था. उन्होंने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि कोई भी उन्हें चुनौती नहीं दे पाएगा, और हुआ भी ऐसा ही. शाकिब ने अपने विरोधी के खिलाफ करीब डेढ़ लाख वोट से जीत दर्ज की. शाकिब फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ नहीं हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए खुद को न्यूजीलैंड दौरे से दूर रखा था.
2023 वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के कप्तान थे शाकिब
बता दें कि पिछले साल भारत में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन बांग्लादेश के कप्तान थे. हालांकि, उनकी कप्तानी में न तो टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था, और न ही शाकिब खुद कोई कमाल कर सके थे. इसके बाद उनकी रिटायरमेंट की चर्चा होने लगी थी. लेकिन राजनीति में जाने के एलान के बाद शाकिब ने साफ कर दिया था कि वह अभी संन्यास नहीं लेने वाले हैं. उन्होंने कहा था कि वह राजनीति के साथ क्रिकेट खेलना भी जारी रखेंगे.
Read more:
Free OTT Apps: फ्री में देखना चाहते हैं फिल्में और वेब सीरीज तो इन ऐप्स को करें इंस्टॉल!