Emergency Release Date: अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple) दर्शन के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency Release Date) की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है। बता दें कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बीते दिन फिल्म मेकर्स ने रीलीज डेट का ऐलान किया है।
इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है। साथ ही यह फिल्म भी उन्होंने ही लिखी है। यह फिल्म पिछले साल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली थी। हालांकि, एक्ट्रेस के प्रोग्राम्स में बदलाव की वजह से फिल्म की रिलीज को कैंसल करना पड़ा। कंगना ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘इमरजेंसी’ का एक नया पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।
इमरजेंसी और चंदू चैंपियन का क्लैश : Emergency Release Date
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘चंदू चैंपियन‘ भी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में कार्तिक ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में बना चुके कबीर खान के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’, भारत के पहले पैरालिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। अब खबर है कि एक्ट्रेस कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी 14 जून को कार्तिक की फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं। यह फिल्म 1975 से 1977 तक देश में लागू इमरजेंसी का समय दिखाएगी। बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ ही मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और स्वर्गीय सतीश कौशिक भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
एक्ट्रेस की इससे पहले 10 फिल्में रहीं असफल
चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut Emergency Release Date) की फिल्में साल 2015 के बाद से लगातार फ्लॉप जा रही हैं। उनकी 8 साल में लगभग 10 फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। साथ ही ‘मणिकर्णिका’ एक्ट्रेस की एवरेज फिल्मों में शामिल रही है।
साल 2006 में कंगना रनौत (Kangana Ranaut Emergency Release Date) ने अनुराग बासु की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। वहीं, अभी कुछ समय पहले ही रिलीज हुई उनकी फिल्म तेजस भी फ्लॉप ही रही। 11 फिल्मों के बुरे प्रदर्शन के बाद अब एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं।