Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए यह उनके करियर का अभी तक का सबसे बेहतर साल रहा है। किंग खान की फिल्मों जवान (Jawan) और पठान दोनों ने पूरी दुनिया में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। हालांकि उनकी फिल्म डंकी (Dunki) रिलीज के बाद उस तरह की हलचल पैदा नहीं कर पाई।
YES, IT’S TRUE… SRK VS PRABHAS, ‘DUNKI’ VS ‘SALAAR’ THIS CHRISTMAS… The exhibitors have received a mail stating that #Salaar will arrive THIS CHRISTMAS [on 22 Dec 2023]… An official announcement by the producers, #HombaleFilms, will be made on Friday [29 Sept 2023].
This is… pic.twitter.com/BkgLGepiOt
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2023
21 दिसम्बर को फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और Dunki Box Office Collection Day 1 की बात करें तो शुरूआती दिन में फिल्म ने 30 करोड़ रुपये का डोमेस्टिक कलेक्शन किया है।
डंकी का प्रभास की सालार से होगा मुकाबला
आपको बता दें कि गुरुवार को फिल्म डंकी में कुल मिलाकर 29.94 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई। एनसीआर एरिया में 1,412 शो थे, जिनमें लगभग 31 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी, और मुंबई में 1081 शो थे, जिनमें करीब 29.75 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई। गुरुवार को सिर्फ फिल्म डंकी रिलीज हुई थी, लेकिन आज से इस फिल्म को प्रशांत नील की सालार से भी मुकाबला करना होगा।
फिल्म सालार को देश भर में बहुत सी भाषाओं में रिलीज किया गया है। प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन समेत कुछ दूसरे आर्टिस्ट द्वारा अभिनीत, सालार डंकी को आसानी से पछाड़ रही है। ओपनिंग डे पर सालार ने 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके शाहरुख | Dunki Box Office Collection Day 1
फिल्म ‘जीरो’ के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान पूरे 4 साल तक स्क्रीन से दूर रहे थे। उसके बाद शाहरूख खान ने इस साल ‘पठान’ से कमबैक किया था। उन्होंने कमबैक करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड धराशायी कर दिए थे। फिल्म ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ का करोबार किया था।
View this post on Instagram
दूसरी तरफ, किंग खान की इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ ने 75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। आपको बता दें कि इन सबके मुकाबले ‘डंकी’ बहुत पीछे रह गई है।
‘टाइगर 3’ को भी नहीं पछाड़ पाई ‘डंकी’
आपको बता दें कि फिल्म डंकी इस साल रिलीज हुई सलमान खान की ‘टाइगर 3’ से भी पीछे रह गई। यह फिल्म फैंस, दर्शकों और फिल्म एक्सपर्ट्स की उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी। वहीं, ‘टाइगर 3‘ ने पहले दिन 44 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ‘डंकी’ ने पहले दिन सिर्फ 30 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाया। फिल्म ‘डंकी’ का बजट 120 करोड़ रुपये बताया गया है।
Read more:
डॉ. विवेक बिन्द्रा कौन हैं और कैसे बने वे Business Training के सबसे बड़े Brand?