डॉ. विवेक बिन्द्रा कौन हैं और कैसे बने वे Business Training के सबसे बड़े Brand?

वैसे तो Vivek Bindra से आप परिचित ही होंगे। अभी वह Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy की वजह से भी बहुत चर्चाओं में हैं। हालांकि, इस आर्टिकल में हम आपको Vivek Bindra के करियर, उनके लाइफ में हुए उतार चढ़ाव, विवेक बिंद्रा की नेटवर्थ इत्यादि की जानाकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं Vivek Bindra Biography in Hindi।

Vivek Bindra कौन हैं? 

Vivek Bindra एक Motivational Speaker, Leadership Consultant और एक Successful Business Coach हैं। इसके अलावा वह Bada Business कंपनी के Co Founder और CEO हैं। Vivek Bindra का यूट्यूब चैनल विश्व का सबसे बड़ा Entrepreneur Youtube Channel है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Vivek Bindra (@vivek_bindra)

उन्होंने अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए लाखों लोगों के जीवन को बदला है। इसके साथ ही वह  बड़े-बड़े सेमिनार में जाते हैं और लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं। Vivek Binda बिजनेस के गुण, बिजनेस में होने वाले प्रॉफिट और लॉस इन सब के बारे में बताते हैं। 

Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi

नाम डॉ विवेक बिंद्रा 
उपनाम बिंद्रा
जन्म तिथि 9 जून 1982
जन्म स्थान नई दिल्ली भारत
देश भारत
कंपनी Bada Business Pvt Ltd
कार्य Business Training और कोर्स देना
प्रचलित होने का कारण दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस यूट्यूब चैनल
संपति 50 करोड़
धर्म हिंदू

Vivek Bindra का जन्म और परिवार | (Vivek Bindra Biography in Hindi)

Vivek Bindra का जन्म 5 अप्रैल 1982 को राजधानी दिल्ली में हुआ था। दूसरे बच्चों के जैसे उन्हें अपने मां बाप का लाड़ प्यार नहीं मिला। 3 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया। फिर कुछ वक्त बाद उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी। उनका जीवन बहुत चुनौतीपूर्ण और संघर्ष रहा है।

उन्होंने अपना बचपन अपने रिश्तेदारों के साथ गुजारा है। उनका परिवार एक सिख परिवार से संबंध रखता है, जो पाकिस्तान से भारत आए थे। उनके दादा का नाम गुरु चरण है, वह लखनऊ के इनकम टैक्स ऑफिसर थे और उनके पिता का नाम कुलवंत राय बिंद्रा है। Vivek Bindra Biography in Hindi

Vivek Bindra Education 

Vivek Bindra ने अपनी शुरूआती पढ़ाई स्थानीय स्कूल से पूरी की है। उनके पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं थे, जिस वजह से उन्हें बहुत से स्कूल बदलने पड़े। आखिर में उन्होंने सेंट जेवियर स्कूल से 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई की। उन्हें मैथ में बिलकुल रूचि नहीं थी, लेकिन बिजनेस के बारे में पढ़ना बहुत अच्छा लगता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Vivek Bindra (@vivek_bindra)

बता दें कि “यू कैन विन” नाम की एक किताब ने उन्हें बहुत प्रभावित किया था। उन्होंने फिर यह सोचा कि वह आगे बिजनेस ही करेगें। उन्होंने Amity University से MBA किया और University Of London से 1 साल के MBA करना चाहा। हालांकि, वहां एडमिशन के लिए 15 लाख रूपय की जरूरत थी पर उनके पास उतने पैसे नहीं थे, जिसके कारण एमबीए नहीं कर पाए।

Dr. Vivek Bindra Social Media Links

Facebook Click here
Twitter Click Here
Instagram Click Here

Vivek Bindra Net Worth | Vivek Bindra Biography in Hindi

Vivek Bindra भारत में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले मोटिवेशनल Speaker में से एक हैं। Vivek Bindra का वेतन करीब 20,000 डॉलर प्रति माह है। इसके साथ ही Vivek Bindra कई दूसरे जगह से भी हर महीने लगभग 20,000 डॉलर कमाते हैं। इस तरह से Vivek Bindra Net Worth सालाना करीब 240,000 डॉलर है।

Vivek Bindra Guinness World Records

  • विश्व का सबसे बड़ा बिसनेस लेसन (24 अप्रैल 2020)
  • विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन बिक्री लेसन (31 मई, 2020)
  • विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन रणनीति प्रबंधक लेसन (27 जून, 2020)
  • विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन इवेंट (विषय -How to Start up) (15 अगस्त 2020)
  • विश्व का सबसे बड़ा रिटेल मैनेजमेंट लेसन (Sept 27, 2020)
  • विश्व का सबसे बड़ा लीडरशिप लेसन इवेंट (20 जून, 2021)
  • विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन इवेंट (40 Low-cost Marketing Ideas) (15 अगस्त 2021)

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

आपको बता दें कि  12 दिसंबर को संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर “BIG SCAM EXPOSED” नाम का एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया था। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें दो स्टूडेंट अपने साथ हुए एक Scam के बारे में बात करते हैं कि कैसे यूट्यूब के जरिए एक बहुत बड़े YouTuber ने उन्हें अपना 50,000 रूपए का कोर्स बेचा। हालांकि, उस कोर्स से उन्हें कोई भी वैल्यू नहीं मिली।

उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि कोर्स खरीदते समय उन्हें यह कहा गया था कि इसे को खरीदने के बाद आप पैसे कमाने लगेंगे और बिजनेस करना सीख जाएंगे। हालांकि, उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। यहां तक कि वह कोर्स खरीदने के बाद दोनों स्टूडेंट में से कोई भी एक रुपए तक नहीं कमा सका था। Vivek Bindra Biography in Hindi

उन्होंने यह भी बताया कि जो कोर्स उन्होंने एक बड़े YouTuber से खरीदा था, उस कोर्स में बताई गई लगभग सभी चीजें फ्री में YouTube पर उपलब्ध हैं।

वीडियो में उन दोनों स्टूडेंट्स ने यह भी कहा कि उनकी तरह बहुत सारे लोग हैं, जिनके साथ यह Scam हुआ है। कई और लोग हैं जिन्हें 50,000 से 1 लाख रुपए तक का महंगा कोर्स बेचा गया और कोर्स खरीदने के बाद उनसे जो वादा किया गया, वह भी पूरा नहीं हुआ।

इसके बाद Youtuber Sandeep Maheshwari कहते हैं कि आप सभी को इन चीजों से बचना चाहिए और ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। जिसके बाद उनका “BIG SCAM EXPOSED” वाला वीडियो समाप्त हो जाता है। Vivek Bindra Biography in Hindi

डॉ. विवेक बिंद्रा के द्वारा लिखी गयी किताबें ( Dr. Vivek Bindra Books)

डॉ. विवेक बिंद्रा ने कई किताबें भी लिखी हैं जो नीचे दी गयी हैं।

  1. From Pocket Money to Professional Salary.
  2. Double Growth through Excellent Customer Service.
  3. Everything About Corporate Etiquette.
  4. Effective Planning and Time Management.
  5. Everything about Leadership.
  6. Tactical Money
  7. Everything about Effective Communication.

आज इस लेख में हमने आपको Vivek Bindra Biography in Hindi सरल शब्दों में आपको समझाने का प्रयास किया है, अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद अब डॉ विवेक बिंद्रा के जीवन के बारे में सरल शब्दों में समझ पाए हैं, तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने Suggestions या किसी भी प्रकार के Questions को कमेंट में पूछना ना भूले, ऐसे ही और भी Articles पढ़ने के लिए newsfactory24.in के साथ जुड़े रहें।

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!