Crepdog Crew Story: भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आज देश में हर कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहता है। हर रोज कोई न कोई अपने टैलेंट के दम पर नया करोबार शुरू कर रहा है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ नौजवान युवाओं की कहानी के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने टैलेंट से आज 100 करोड़ रुपये की कंपनी बना दी है। तो चलिए दोस्तों जानते हैं Crepdog Crew Story के बारे में।
आपको बता दें कि 3 नौजवान युवा अंचित कपिल (Anchit Kapil), भरत मेहरोत्रा (Bharat Mehrotra) और शौर्य कुमार (Shaurya Kumar), जो कि कॉलेज में पढ़ रहे थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पेज के जरिए Crepdog Crew की शुरुआत की थी। इस बिजनेस की शुरुआत उन्होंने साल 2009 में की थी।
कैसे हुई Crepdog Crew Business की शुरूआत? (Crepdog Crew Story)
View this post on Instagram
साल 2019 की बात है जब अंचित कपिल (Anchit Kapil), भरत मेहरोत्रा (Bharat Mehrotra) और शौर्य कुमार (Shaurya Kumar) एक साथ बैठे थे, तो इनके दिमाग एक बिजनेस की शुरुआत करने का ख्याल आया। इसके बाद तीनों दोस्तों ने Crepdog Crew Story की शुरूआत की। इस बिजनेस में इन्होंने प्रीमियम स्नीकर्स और Streetwears को बेचने का काम शुरू कर दिया।
बता दें कि Crepdog Crew Story की शुरूआत करने के बाद उन्होंने इसी नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया। फिर उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया।
अच्छी बात तो यह थी कि Instagram Page बनाने के बस कुछ ही दिनों में Crepdog Crew Page को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इंस्टाग्राम से उन्हें बहुत से Sneakers और Streetwears के ऑर्डर प्राप्त हुए थे। फिर देखते ही देखते इन Crepdog Crew Business बहुत लाभदायक बन गया।
दिल्ली में है Crepdog Crew का स्टोर
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिलने के बाद Crepdog Crew Company के फाउंडर अंचित कपिल (Anchit Kapil) और शौर्य कुमार (Shaurya Kumar) ने इसका दिल्ली में एक फिजिकल स्टोर भी खोल दिया। आज Crepdog Crew ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी कारोबार कर रहा है। अब लोग उनके ऑनलाइन के साथ साथ स्टोर में जाकर भी Sneakers और Streetwears खरीद सकते हैं।
Crepdog Crew Story Overview
Article Title | Crepdog Crew Story |
Startup Name | Crepdog Crew |
Founder | अंचित कपिल, भरत मेहरोत्रा और शौर्य कुमार |
Homeplace | Mumbai, India |
Crepdog Crew Revenue (FY 2023) | ₹100 Crore |
Official Website | https://crepdogcrew.com/ |
आज करोड़ों में है Crepdog Crew कंपनी
आपको बता दें कि शुरूआत से ही Crepdog Crew एक लाभदायक कंपनी रही है। कंपनी के फाउंडर ने इस बिजनेस की शुरूआत Instagram Page से की थी। Instagram Page की वजह से यह कंपनी जल्दी ग्रो हो गई और अपने Sneakers और Streetwears को बेचकर करोड़ो की सेल्स बना दी। इसके साथ ही Crepdog Crew को स्टार्टअप इंवेस्टर्स से फंड भी मिल चुका है। यही वजह है कि आज इस कंपनी की वैल्यू 100 करोड़ से भी अधिक है।
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Crepdog Crew Story के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Crepdog Crew Story से कुछ सीखने के लिए मिले।
Also Read:
क्या आप जानते हैं कि Social Media से हर महीने लाखों की कमाई कैसे करती हैं Beauty Khan?
डॉ. विवेक बिन्द्रा कौन हैं और कैसे बने वे Business Training के सबसे बड़े Brand?