Child Aadhar Card Kaise Banaye: 10 मिनट में घर बैठे बनाये चाइल्ड आधार कार्ड इस वेबसाइट की मदत से!

Child Aadhar Card Kaise Banaye: आधार कार्ड भारतीय निवासियों या नागरिको के लिए पहचान और पते का सबसे महत्वपूर्ण और विश्वसनीय प्रमाण बन चुका है। इसमें न सिर्फ आपकी जानकारी होती है, बल्कि आपका बायोमेट्रिक डेटा भी होता है। आधार जारी करने वाले प्राधिकरण,भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)  ने भारत में रहने वाले सभी निवासियों का आधार बनाने का प्रावधान किया है, अब चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो जी हाँ अब नवजात शिशु का भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है इसके लिए आवेदन भी आसानी से किया जा सकता है |

आधार कार्ड को UPA सरकार ने वर्ष 2010 में मनी बिल के रूप में लोकसभा में पेश किया था, हांलाकि आधार कार्ड बनाने की गति NDA सरकार में काफी तीव्र गति से हुआ है |हम आपको बता दें की आधार कार्ड पहले छोटे उम्र के बच्चे या शिशु का नहीं बनाया जाता था, लेकिन सरकार ने अब शिशुओ का भी आधार कार्ड बनाने का फैसला किया है लेकिन शिशुओ के बनने वाले इस आधार कार्ड को एक समय के बाद से इसको फिर से बनवाना होगा जिसके लिए आपको अपने बच्चे की  बायो मैट्रिक पहचान देनी होती है,

शिशुओ के लिए बनने वाला यह आधार कार्ड नील रंग का होता है,  कई अस्पतालों में तो नवजात शिशुओं को आधार के लिए नामांकित किया जा रहा है, और होस्पिटल वाले बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार एक्नोलेजमेंट स्लिप भी प्रदान करते हैं।

चाइल्ड आधार बनवाने से पहले इन बातो का ध्यान रखे ! Child Aadhar Card Kaise Banaye

Child Aadhar Card Kaise Banaye: अगर कोई माता – पिता अपने शिशुओ का चाइल्ड आधार कार्ड बनवाने के लिए सोच रहे है तो उन्हें हमारे इस आर्टिकल को एक बार ध्यान से जरुर पढना चाहिए जिससे की उन्हें चाइल्ड आधार कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारियाँ आसानी से प्राप्त हो सके, यहाँ हम आपको स्पष्ट रूप से बता देना चाहते है की हम child आधार में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो की बात कर रहे है –

  • 5-वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों का आधार कार्ड बन सकता है5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मामले में, बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड जारी किया जाता है जो नीले रंग का होता है इसके लिए बच्चे का कोई बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता है |
  • आधार के लिए केवल बच्चे की तस्वीर ली जाएगी माता-पिता में से किसी एक को अपनाआधार देना अनिवार्य है |
  • यदि माता और पिता दोनों में से किसी के पास आधार नहीं है, तो सबसे पहले उन्हें अपना आधार बनवाना होगा | 
  • एक बार जब बच्चा 5 वर्ष का हो जाता है, तो उसके उंगलियों और आईरिस स्कैन का बायोमेट्रिक लिया जाता है, प्रक्रिया के दौरान फोटोग्राफ भी लिया जाता है | 
  • जब बच्चे 15 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है तो उसी प्रक्रिया को दोहराया जाना चाहिए।

हम आपको इस बात से अवगत कराना चाहते है की ये सभी प्रक्रियाए बिल्कुल फ्री है अर्थात इसके लिए कोई भी शुल्क सरकार द्वारा नहीं लिया जाता | लेकिन इस दौरान किसी भी बायो मैट्रिक अपडेट के लिए आपसे 50 रूपये का अनिवार्य शुल्क लिया जायेगा  

Child आधार कार्ड बनवाने के नियम : Child Aadhar Card Kaise Banaye

Child Aadhar Card Kaise Banaye: सरकार ने अब अपनी सभी योजनाओ के लाभ को लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है जी हाँ अब चाहे कोई बच्चा हो या बुजुर्ग अब उसका आधार होना अनिवार्य हो गया है यदि बह सरकार के स्कीम का लाभ लेना चाहते है तो | चाइल्ड आधार कार्ड व्यस्क लोगो के लिए बनने वाले आधार से थोडा अलग है आइए इसके विषय में जानते है, चाइल्ड आधार बनवाने के नियम कुछ इल प्रकार है –

  • आधार नामांकन फॉर्म भरें और उसमें अपने आधार नंबर की जानकारी दें 
  • 5 साल से कम उम्र के बच्चे के आधार के लिए माता-पिता में से किसी एक को अपने आधार की जानकारी देनी होगी | 
  •  आपके बच्चे की तस्वीर ली जाएगी पता और अन्य बायोमेट्रिक डाटा माता या पिता के आधार से लिया जाएगा
  •  बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की एक कॉपी जमा करें आधार कार्य कर्ता एनरोलमेंट स्लिप आपको दे देंगें 
  • आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए इस एनरोलमेंट नंबर का उपयोग किया जा सकता है।
  • बच्चे का मूल जन्म प्रमाण पत्र

5 वर्ष से बडे और 15 वर्ष से छोटे बच्चो के लिए आवश्यक दस्तावेज

Child Aadhar Card Kaise Banaye: इस उम्र के बच्चों के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और पहचान के प्रमाण के रूप में निम्न में से कोई एक
  • स्कूल का पहचान पत्र
  • संस्था के लेटरहेड पर बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • माता-पिता का आधार कार्ड या राजपत्रित अधिकारी / तहसीलदार द्वारा उसके लैटरहैड पर बच्चे के लिए जारी किया गया पहचान पत्र जिसमें बच्चे की फोटो लगी हो | 

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!