Bitcoin loss: बिटकॉइन में हुई भारी गिरावट,50K $ से ऊपर की, देख डीटेल्स!

bitcoin-par-kitna-girawat-huwa

Bitcoin: बिटकॉइन को इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बहोत बुरी खबर आ रही है, क्योंकि इसके कीमत में बहोत बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है अगर इसमें आई गिरावट की बात करें तो इसमें लगभग 51 K डॉलर की बहोत बड़ी गिरावट की खबर आ रही है |

पिछले कुछ दिनों से बिटकॉइन के कीमतों में लगातार बढ़ रही थी, हालाँकि इसके कीमतों में  बिच -बिच में उतार चढ़ाव भी देखने को मिल रहे थे लेकिन ओवरआल इसके कीमतों में वृद्धि ही हो रही थी लेकिन अचानक से इसकी कीमतों में  लगभग 51 हजार डॉलर की भारी गिरावट देखने को मिली है |

क्या है बिटकॉइन? What is Bitcoin?

वर्ष 2008 में जापान के एक प्रोग्रामर जिनका नाम सातोशी नकामोतो था उन्होंने एक 9 पेज का डॉक्यूमेंट का पेश किया जिनमे उन्होंने एक विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा के बारे में बताया और उन्होंने इसका नाम बिटकॉइन रखा जिसको इन्होने वर्ष 2009 में launch किया था | आपको बताते चले की ये मुद्राए किसी भी संस्था द्वारा नियंत्रित नहीं की जाती है बल्कि यह ब्लाक चैन टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली ऐसी मुद्रा है जो  Peer – to – peer  नेटवर्क द्वारा एक्सचेंज हो जाती है  |

bitcoin

यह एक पब्लिक और ओपन सोर्स नेटवर्क सॉफ्टवेयर पर आधरित मुद्रा है जिसका उपयोग कोई भी कर सकता है | इस मुद्रा को न तो कोई देख सकता है और न ही कोई छू सकता है इसको केवल इलेक्ट्रोनिक रूप से स्टोर किया जा सकता है लेकिन इसको आम मुद्रा के रूप में प्रयोग किया जा सकता है वर्त्तमान में लोग बिटकॉइन को कम कीमत पर खरीदकर लोग उसे उचें दामों पर बेचकर कारोबार कर रहे है, इस लेनदेन में कोई शुल्क नहीं लगता और सुरक्षित और तेज है इसमें कोई क्रेडिट लिमिट  नहीं होता हैं | इसकी कीमत में उतार – चढ़ाव इसकी मांग के अनुसार स्वतः घटती और बढती है |

Read More: Ladli Behna Yojana Kist: इस बार 10 को नहीं, 1 मार्च को आपके खाते में आएगी लाड़ली बहना योजना की राशि

क्यों हो रही है बिटकॉइन के कीमत में गिरावट;

एक बिज़नस रिपोर्ट के अनुसार पिछले 30 दिनों में बिटकॉइन की कीमतों में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल रही थी लेकिन अचानक से इसके कीमतों में गिरावट आ गई है, इसमें इन्वेस्ट करने वाले इस बात को लेकर काफी निराश है और जानना चाहते है की इसमें इतनी गिरावट की वजह क्या है ?

bitcoin

यह खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन की कीमत में लगातार गिरावट जारी थी और 1 बिटकॉइन की कीमत  42,58,289.10 INR पर रुकी हुई थी विशेषज्ञो के माने तो अभी इसमें और गिरावट के आसार है जो इसके इन्वेस्टस के लिए चिंता का विषय है | विशेषज्ञो की माने तो इसकी कीमतों में गिरावट की वजह सप्लाई और demand है जो इसकी गिरावट के प्रमुख कारणों में से एक है | 

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें। 

और पढ़ें :

Sora AI Kya Hai: ये AI Tool किसी भी Text को बना देगा वीडियो में, जाने पूरी डिटेल्स!

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!