Beyond Snack Success Story: इस सख्श ने सिर्फ केले के चिप्स बेचकर बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी!

Beyond Snack Success Story: पेशे से एक इंजिनियर और Beyond Snack को स्थापित करने वाले मानस मधु आज केवल एक उधमी नहीं है बल्कि उन लोगो के लिए एक आशा की किरण है जो लोग किसी लोकल उत्पाद को आधार बनाकर बिज़नस करना चाहते है और उसे एक वर्ड वाइड फेम यानि की प्रसिद्धी देना चाहते है |

Beyond Snack Success Story

मानस मधु के लिए एक इंजिनियर होने के नाते एक उधमी होना उनके पेशे के लिए विपरीत था और ये तब और भी जोखिम के भरा था जब किसी ऐसे प्रोडक्ट को लेकर बिज़नस करें,

जिसके जैसी उत्पादो की भरमार पुरे मोर्केट में अपने आप में एक से बढ़ कर एक हो, जी हाँ हम बात कर रहे है एक चिप्स की जिसको लेकर मानस मधु ने जब उधमी बनने की सोची थी तो, वो ये बात अच्छी तरह से जानते थे की बाजार में पहले से ही चिप्स या स्नैक की कई देशी और विदेशी प्रतिष्ठित कंपनिया है जिनका मुकाबला करना सूरज को दीपक दीखाने जैसा था, लेकिन उन्होंने इस बात को नदरअंदाज किया क्योकि वो जानते थे की उनका प्रोडक्ट इन सब से भिन्न होने वाला है|

किसी भी इंटरप्योनर के लिए शुरुआत में ही ऐसा आत्मविश्वास होना बहुत जरुरी होता है क्योकि उसका यही आत्मविश्वास कम्पनी को उसके बुरे दिनों से निकालने में मदद करेगा | उन्होंने जिस कम्पनी की स्थापना की थी वो आज केले से बने चिप्स का उत्पादन करता है अत: उनका यह बिज़नस पौधे पर आधारित है, Beyond Snack आज केरल के केले से बने स्वादिष्ट चिप्स का उत्पादन करती है|

आज इस अनोखी तरह की  चिप्स का स्वाद करोड़ो भारतियों का जुबान पर रहता है, हमें उम्मीद है की अब मानस इसे वर्ल्ड वाइड ले कर के जायेंगे, क्योकि यह प्रोडक्ट शार्क टैंक की तरफ से सबसे बड़ी अर्निंग प्रोडक्ट है | 

कौन है मानस मधु ? : Beyond Snack Success Story

मानस मधु आज भले ही एक सफल उधमी हैं, लेकिन बाहरी दुनिया वालो को उनके बारे ज्यादा कुछ मालूम नहीं है विशेष रूप से उनके जन्मदिवस को लेकर फिर भी एक तालिका के माध्यम से हम उनके बारे में जानने का प्रयास करेंगे –

विवरण मान
असली नाम मानस मधु
उपनाम मानस
राष्ट्रीयता भारतीय
जन्म की तारीख           –
उम्र (2022 में)             –
काम व्यवसाय
प्रसिद्ध रूप से बीयॉन्ड स्नैक के संस्थापक
जन्म स्थान केरल, भारत
मूल निवास केरल, भारत
ऊंचाई फीट: 5 फुट 8 इंच
सेंटीमीटर: 172 सेंटीमीटर
मीटर: 1.72 मीटर
कमर 32 इंच
वजन लगभग 64 किग्रा
(141 पाउंड)
   
शिक्षा स्नातक
नेट वर्थ (2022 में) $ 02 मिलियन
उपलब्धि 1) कंपनी “बीयॉन्ड स्नैक” के संस्थापक
                –                       —
शौक यात्रा

Investor ऑफ Beyond Snack : Beyond Snack Success Story

किसी भी कम्पनी को चलाने या आगे बढ़ाने के लिए फण्ड की आवश्यकता पड़ती है और कम्पनी को फण्ड उसके निवेशको के जरिये ही प्राप्त होता है| अगर किसी बड़े उधमी ने अगर उस कामनी में निवेश किया हो तो उस कंपनी पर आम लोगो का भरोसा काफी बढ़ जाता है, तो आइये जानते ही कि किन बड़े उधमियों ने मानस मधु की इस कम्पनी में निवेश किया है, अगर इस कम्पनी के सबसे बड़े निवेशको की बड़े निवेशको की बात कर तो BharatPay के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर और बोट कंपनी के मालिक अमन गुप्ता का नाम सबसे पहले आता है | 

प्रोडक्ट सेल ; अपनी प्रोडक्ट सेल के बारे में खुद मानस मधु बताते है की एक समय जहाँ उनके कम्पनी की मंथली इनकम 20 लाख रुपये थी वह आज बढ़कर 3 करोड़ हो गयी है और जहाँ किसी समय प्रोडक्ट सेल 700 Kg प्रतिदिन था वह बढ़कर 4000 Kg प्रतिदिन हो गया है | Beyond Snack Success Story

हमारें वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद! कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Khabarfactory24.com पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।

Zomato के फाउंडर हैं इन Luxury गाड़ियों के मालिक, देखे पूरा कलेक्शन!

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!