Azad Engineering IPO: आज कंपनी के आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का आखिरी दिन, सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं निवेश

Azad Engineering IPO: एयरोस्पेस पार्ट्स और टरबाइन बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसबंर 2023 को खोला गया था और आज इस कंपनी के आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का अंतिम दिन था। Azad Engineering IPO का इश्यू साइज 740 करोड़ रुपये का है। वहीं, इसका प्राइस बैंड 499 रुपये प्रति शेयर से लेकर 524 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था।

Azad Engineering IPO

आपको बता दें कि आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ (Azad Engineering IPO) को निवेशकों का अच्छा रिस्‍पॉन्‍स मिला है। आज शाम 5 बजे तक Azad Engineering IPO को करीब 83 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था।

इस IPO को QIB ने करीब 180 गुना, NII ने 90 गुना से अधिक और रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने 24.40 गुना तक सब्‍सकाइब किया है। बता दें कि आने वाले मंगलवार यानी कि 26 दिसंबर को Azad Engineering IPO के शेयरों को अलॉटलमेंट हो सकता है। वहीं, 28 दिसंबर को Azad Engineering IPO बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट किया जाएगा। 

ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा यह आईपीओ (Azad Engineering IPO)

आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ (Azad Engineering IPO) शेयर मार्केट में लिस्‍ट होने से पहले ही ग्रे मार्के में अच्छे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि यह 375 रुपये प्रति शेयर से अधिक पर ट्रेड कर रहा है। जिस तरह से इसके 899 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट होने का अनुमान है। Azad Engineering IPO 71.56 प्रतिशत प्रीमियम के साथ शेयर मार्केट में लिस्‍ट होने का अनुमान है।

सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं इस कंपनी में निवेश

Azad Engineering IPO sachin investment

इस साल के मई में सचिन तेंदुलकर ने भी Azad Engineering कंपनी में निवेश किया था। यह कंपनी  एयरोस्पेस के साथ साथ डिफेंस, ऑयल और गैस के साथ बहुत से दूसरे सेक्टर्स में काम करती है। 

Azad Engineering IPO का प्राइस बैंड

इस कंपनी का प्राइस बैंड 499 रुपये से 524 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। बता दें कि इसके एक लॉट में 28 शेयरों का कलेक्‍शन हैं। ऐसे में आईपीओ की खरीदारी करने के लिए कम से कम 14,672 रुपये की जरूरत पड़ेगी। वहीं, NII को कम से कम 14 लॉट खरीदना पड़ेगा। 

क्‍या करती है Azad Engineering कंपनी? 

azad-engineering-ipo

आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस घटकों और टर्बाइनों का काम करती है। यह कंपनी साल 1983 में स्थापित हुई थी। Azad Engineering कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस, एनर्जी और तेल एंड गैस उद्योगों में मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है। इस कंपनी के भारत के हैदराबाद, तेलंगाना में चार मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट मौजूद हैं। कंपनी के कस्टमर्स की लिस्ट में अमेरिका, चीन, यूरोप, मध्य पूर्व और जापान शामिल हैं।

Azad Engineering IPO Dates

  • 19 दिसंबर – एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट
  • 20 दिसंबर – IPO खुलने की तारीख
  • 22 दिसंबर – IPO बंद होने की तारीख
  • 26 दिसंबर – अलॉटमेंट की तारीख (संभवत:)
  • 27 दिसंबर – रिफंड दिया जाएगा (संभवत:)
  • 28 दिसंबर – लिस्टिंग का दिन

Azad IPO Review | Apply or Not ?

Also Read:

Credo Brands IPO: अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!