Aquaman 2 Movie Review: मार्वल स्टूडियोज के दो दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स गन और पीटर साफरान वार्नर ब्रदर्स के डीसी एक्सेंटेंड यूनिवर्स (डीसीईयू) को अब रिबूट करने को तैयार हैं। पिछले साल डीसीईयू की रिलीज हुई फिल्म ‘ब्लैक एडम’ के बाद इस साल चार फिल्में रिलीज हुई हैं। उनमें से यह आखिरी है।
Aquaman 2 Movie की कहानी (Aquaman 2 Movie Review)
डायरेक्टर जेम्स वान ने यह मनोरंजक फिल्म एक अच्छी स्क्रिप्ट पर बनाई है। इस फिल्म की शुरुआत हल्के फुल्के अंदाज में होती है। हालांकि, सेकेंड हाफ में स्टोरी रोमांचक मोड़ ले लेती है। दूसरी तरफ Aquaman 2 क्लाईमैक्स में हुई जबरदस्त जंग को 3D में देखना काफी मजेदार लगता है।
आपको बता दें कि जेम्स वान ने सधी हुई स्क्रिप्ट के सहारे बाप-बेटे और भाई-भाई के रिश्तों को खूबसूरती से दिखाया है।
वहीं उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश भी की है कि ‘फैमिली आखिर फैमिली होती है’। दूसरी तरफ उन्होंने धरती और समुद्र को तेजी से अपनी चपेट में ले रहे प्रदूषण के मुद्दे को भी एक मनगढ़ंत कहानी के जरिए बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया है। अंत में आर्थर का धरती और समुद्र के बीच की दरारें भरने के प्रयास भी आपका दिल छू लेंगे। लेकिन, Aquaman 2 Movie review का स्क्रीनप्ले रोमांच के लेवल पर कहीं कहीं कमजोर पड़ता दिखा है। इसे और अच्छा बनाया जा सकता था।
Aquaman 2 Movie में कलाकारों की एक्टिंग
फिल्म ‘एक्वामैन’ के सीक्वल ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ में आपको कुछ ऐसा मैसेज मिलता है कि असली राजा बड़े दिलवाला होता है, जो लोगों को जोड़ने की हर एक कोशिश करता है। फिर चाहे वह उसकी प्रजा हो, परिवार हो या फिर उसकी सल्तनत हो। इस पूरी फिल्म में जेसन मोमोआ ने अपनी दमदार एक्टिंग से कमाल कर दिया।
पूरी फिल्म में वह शानदार लगते हैं। दूसरी तरफ कुछ और कलाकारों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। Aquaman 2 की सिनेमैटोग्राफी बहुत शानदार है। समुद्र के अंदर के सीन 3D में देखने का एक्सपीरियंस बहुत कमाल का लगता है। इस फिल्म में VFX का अच्छा प्रयोग किया गया है। वहीं, Aquaman 2 Movie Review में बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छा है।
रिलीज़ होते ही ट्रेंड कर रही पंचायत के सचिव जीतू भाई की यह फिल्म !
पठान, जवान और डंकी से आगे निकली सालार, पहले दिन की धुआंधार ओपनिंग