Airtel Payments Bank Smartwatch: अब करें स्मार्टवाच से ऑनलाइन पेमेंट!

Airtel payments bank smartwatch: यदि आप कोई स्मार्ट वाच लेने जा रहे है तो एक बार हमारे इस आर्टिकल को जरुर पढ़े क्योकि हम आपको उस स्मार्ट वाच की बारे में बताने जा रहे है जिससे की आप अपने ऑनलाइन पेमेंट को और भी आसान बना सकते है क्योकि वियरेबल ब्रांड नॉइज़,मास्टरकार्ड और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर एक ऐसी घडी launch की है कि जिससे आप बिना अपने स्मार्ट फ़ोन की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है !

क्योकि इस स्मार्ट वाच में वे सारे features है जिसकी सहायता से आप विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है इन कंपनियों के द्वारा इस घडीं का नाम airtel payments bank smartwatch रखा गया है, तो आइये इस स्मार्ट वाच के सभी features के बारे में जानकारी लेते है |

Airtel Payments Bank Smartwatch

Airtel Payments Bank ने नॉइज़ और मास्टर कार्ड के साथ साझेदारी कर एक स्मार्ट वाच बनाया है जिसका नाम airtel payments bank smartwatch रखा है तो आइए इस स्मार्ट वाच के सभी features के बारे में जानते है, इस घडी में लगभग 1.83 inch का बड़ा और कलरफुल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है !

जिसकी ब्राइटनेस लेवल बहोत हाई यानि की लगभग 500 निट्स की है जिसका मतलब ये है की आप सूर्य की तेज रोशनी में भी आसानी से इसको use करके पेमेंट कर सकते है, यह घडी IP68 वाटर रजिस्टेंस और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ आ रहा है अगर हम इस घडी की बैटरी बैकअप की बात करे तो कम्पनी का दावा है की एक बार चार्ज करने पर यह आसानी से 10 दिन तक चलेगी, तो आइये इसके और भी features के बारे में जानकारी लेते है – 

  1.  Tap and Pay Convenience: यूजर बिना किसी हेजिटेसन के एकदम convenience होकर tap and pay सुविधा का लाभ ले सकते है |
  2.  बिना किसी रुकावट, आसान पेमेंट; वे ग्राहक जिनका खाता एयरटेल पेमेंट्स बैंक में पहले से ही खुला है वे आसानी से एयरटेल application के जरिये इस वाच को purchase कर सकते है और इस एक मिनट से भी कम की प्रक्रिया में आसानी से लॉग इन कर सकते है |
  3. धनराशि हस्तानान्तरण की उच्चतम सीमा; इस स्मार्ट वाच के जरिये यूजर प्रति दिन अधिकतम 25 हजार रूपये की धनराशि का हस्तानान्तरण कर सकते है |
  4. अगर इस स्मार्ट वाच के अन्य features की बात करे तो अन्य स्मार्ट वाच की तरह इसमें भी फिटनेस ट्रेकिंग और स्ट्रेस  को मोनीटर करने की विकल्प भी मौजूद है |

इस घड़ी के माध्यम से पेमेंट करने का तरीका

इस स्मार्टवाच में अमेरिकन बेस्ड कम्पनी मास्टरकार्ड के नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला NFC चिप लगा है, इसकी सहायता से  पेमेंट करने के लिए आपको अपने एयरटेल थैंक्स एप से अपने सेविंग अकाउंट को कनेक्ट करना होगा, उसके बाद आप कांटेक्ट लैस पेमेंट करने में सक्षम होंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दे इस स्मार्टवाच से आप एक दिन में केवल ₹25,000 तक की अधिकतम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है.

स्मार्ट वाच की कीमत

इस स्मार्ट वाच की कीमत अभी एयरटेल application पर 2999 रूपये का बिक रहा है अत: आप भी इस वाच को purchase करके इस शानदार स्मार्ट वाच के features का आनंद ले सकते है |

हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास शेयर करें, जिन्हें यह जानकारी उपयोगी हो सकती है। और ऐसे ही मजेदार आर्टिकल्स के लिए हमारे होम पेज Newsfactory24.in पर भी विजिट करें, ताकि आपको हमारी नवीनतम खबरें सबसे पहले मिल सकें।

Leave a Comment

भारतीय मार्केट में धमाल मचाने आ रही है टाटा की यह शानदार कार, देखें कीमत! Playground AI Image Generator Free में कहां से चलाए Vivo का यह फ़ोन (Vivo V30 SE) गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर! Ayushman Bharat Yojana 2024, beneficiary list, registration Huawei के इस स्मार्टवाच में मिलेगा 8 दिनों का बैटरी लाइफ!