Abu Dhabi Hindu Temple: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबुधाबी में बने पहले हिन्दू मन्दिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कर दिया,यह मध्य पूर्वी एशिया का पहला हिन्दू मंदिर हैं, इस पवित्र मन्दिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण संस्था द्वारा कराया गया है, यह एक परम्परागत पूजा स्थल होगा जहाँ हिन्दू धर्म से जुड़े लोग प्रार्थना कर सकते है |
इस मंदिर में कई हिन्दू देवी ओर देवताओ की प्रतिमा रखी गई हैं और उनके लिए अलग – अलग मंदिर बनाये गयें हैं जैसे कि भगवान स्वामी नारायण, अक्षर पुरुषोत्तम, राम – सीता, राधा – कृष्णा, पार्वती – शिव, गणेश, कार्तिकेय, पद्मावती वेंकटेश, जगन्नाथ और भगवान अयप्पा के लिए मंदिर स्थापित किया गया है |
मंदिर की विशेषताएं : Abu Dhabi Hindu Temple
BAPS स्वामीनारायण संस्था द्वारा निर्मित यह मन्दिर 27 एकड़ में फैला हुआ है इस मंदिर की कुल उचाई 108 फीट, लम्बाई 262 फीट और चौड़ाई 180 फीट है| इस मंदिर के निर्माण में भारतीय वास्तु एवम शिल्प कला को चमत्कारिक रूप में परोसा गया है, इस मंदिर के निर्माण में राजस्थान के प्रसिद्ध और बेहद खुबसूरत गुलाबी बलुआ पत्थरों का प्रयोग किया गया है, यह मंदिर दुबई – अबुधाबी सेख जायेद हाईवे के बहोत पास में स्थित है |
मंदिर निर्माण में ऐतिहासिक प्रयास : Abu Dhabi Hindu Temple
Abu Dhabi Hindu Temple: अबुधाबी में हिन्दू मंदिर निर्माण की परिकल्पना सन 1997 में BAPS के प्रमुख स्वामी महाराज ने अपने अबुधाबी की यात्रा के दौरान की थी उन्होंने इसके जरिये दोनों देशों के संस्कृति और धर्म को और पास आने की बात कही थी|
वर्ष 2015 में अबुधाबी के क्राउन प्रिंस ने इस मंदिर के लिए जमीन देने की बात कहीं और 10 फरवरी 2018 को UAE के प्रेसिडेंसियल हाउस में BAPS के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री मोदी और UAE के सेख मोहम्मद से मुलाकात की थी और फिर उनके बिच एक MOU पर हस्ताक्षर किये गये जिस समय ये हस्ताक्षर किये जा रहे थे !
उस समय पूरा राजशाही परिवार वहां मौजूद था और दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि इस पवित्र मंदिर के निर्माण से दोनों देशों के बिच सांस्कृतिक सम्बन्ध बढ़ेंगे और दोनों देशों के बिच एकता बनी रहेगी |
इसके अगले ही दिन यानी कि 11 फरवरी 2018 को इस मंदिर इए लिए भूमि पूजन का काम कर दिया गया था और फिर इस मन्दिर का निर्माण दिसम्बर 2019 से शुरू हो गया था |
मंदिर निर्माण की पूँजी लागत : Abu Dhabi Hindu Temple
Abu Dhabi Hindu Temple: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबुधाबी में बने इस हिन्दू मंदिर के निर्माण की कुल लागत 700 करोड़ रूपये से उपर बताई जा रही है अगर वहां की स्थानीय मुद्रा में इसकी कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 400 मिलियन दिरहम के आस – पास बैठेगा |
बहरीन में भी बनेगा हिन्दू मंदिर
संयुक्त अरब अमीरात के बाद बहरीन में भी एक हिन्दू मंदिर बनने वाला है जिसके लिए वहां के शाही परिवार ने जमींन दान में देने की घोषणा की है |
आजाद भारत में UCC लागू करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य बना, जाने क्या है;