OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India: OnePlus चीन में अपने एक नए फोन OnePlus Ace 2 Pro को लॉन्च कर चुका है। इस फोन की सबसे खास बात तो यह है कि इसकी स्क्रीन गीला होने के बाद भी यह सही से काम करेगा। वैसे आपको बता दें कि स्क्रीन गीली हो जाने पर तो आईफोन भी काम नहीं करता है। तो चलिए जानते हैं OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India के बारे में। साथ ही हम इस फोन के फिचर्स भी जानेंगे।
OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India: होगी बुलेट की स्पीड! 24GB रैम और 1TB स्टोरेज होगी खासियत
OnePlus Ace 2 Pro Specifications
- Chipset: OnePlus ने इस स्मार्टफोन में में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 2 chipset दिया है।
- RAM and storage: सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसमें 24GB तक का RAM मिलेगा। लेकिन फोन को 8GB, 12GB, और 16GB RAM विकल्प के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 1TB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दिया जा सकता है।
- Cameras: OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन को 50MP IMX890 फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है।
- Display: OnePlus Ace 2 Pro में 1.5K curved AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।
- Fast charging: इस अपकमिंग फोन में 150W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
OnePlus Ace 2 Pro Display
OnePlus Ace 2 Pro में 6.74inch का AMOLED डिस्पले देखने को मिलने वाला है, इसके साथ 1240 x 2772 पिक्सल का रेजोल्यूशन भी शामिल होगा। आपको इस फोन में 451PPI की पिक्सल डेंसिटी के साथ ही 120Hz की शानदार रिफ्रेश रेट भी मिलने वाली है। फोन में स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए AGC Dragontrail दिया गया है। OnePlus Ace 2 Pro का स्क्रीन Bezel-less पंच हॉल डिजाइन के साथ सामने आएगा।
OnePlus Ace 2 Pro Camera
OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है और साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है। इसके साथ एलईडी फ्लैशलाइट भी मौजूद है। इस कैमरे की मदद से 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। जिसकी मदद से Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग की फैसिलिटी उपलब्ध है।
OnePlus Ace 2 Pro Processor : OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India
OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन की प्रोसेसर में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का दमदार चिपसेट दिया गया है। इसकी मदद से ये स्मार्टफोन बहुत ज्यादा स्मूथ रन करने वाला है। इसकी मदद से हैवी गेमिंग के साथ मल्टी टास्किंग बहुत आसानी से की जा सकती है।
OnePlus Ace 2 Pro Battery
OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 150W का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है। यह USB Type-C पोर्ट है। इसकी मदद से आप इस फोन को 17 मिनट में 0% से 100% तक चार्ज कर सकता है। पूरा चार्ज होने पर इस फोन को 7 घंटे से 8 घंटे तक के लिए उपयोग किया जा सकता है।
OnePlus Ace 2 Pro Price in India
OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन की कीमत चीन में 2,999CN¥ है। वहीं, भारतीय बाजार में यह फोन आपको लगभग 35,000 रुपए में मिलेगा।
OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India
OnePlus ने अभी इस फोन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया था। लेकिन बहुत जल्द इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की तैयारी है। OnePlus Ace 2 Pro भारतीय बाजार में 30 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।
Nokia Magic Max 5G Launch Date in India: जबरदस्त फीचर्स के साथ इस तारीख को भारत में लॉन्च होगा